scriptRaksha Bandhan 2023 Mantra: रक्षाबंधन पर राखी बांधते वक्त जरूर पढ़ें यह मंत्र, भाई को मिलेगी हर काम में विजय | Raksha Bandhan 2023 Date rakhi mantra Bhadra on Sawan Purnima 2023 know when is auspicious time of Raksha Bandhan | Patrika News
त्योहार

Raksha Bandhan 2023 Mantra: रक्षाबंधन पर राखी बांधते वक्त जरूर पढ़ें यह मंत्र, भाई को मिलेगी हर काम में विजय

Rakshabandhan: भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षाबंधन हर साल सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। लेकिन इस साल पूर्णिमा पर भद्रा का साया होने से लोग त्योहार को लेकर असमंजस में हैं। लोग जानना चाहते हैं कि यह 30 अगस्त को मनाया जाना चाहिए या 31 अगस्त को तो पुरोहितों से ही जान लीजिए जवाब.. साथ ही राखी बांधते वक्त किस मंत्र को पढ़ने से भाई को हर काम में सफलता मिलती है।

Feb 20, 2024 / 08:46 pm

Pravin Pandey

rakshabandhan_image_patrika.jpg

रक्षाबंधन त्योहार कब पड़ रहा है।

रक्षाबंधन 30 अगस्त को या 31 अगस्त को
महर्षि योगी आश्रम प्रयागराज के आचार्य प्रदीप पाण्डेय का कहना है कि सावन पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10.59 बजे से शुरू हो रही है, और यह तिथि 31 अगस्त सुबह 7.05 बजे संपन्न हो रही है। इधर, पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा और भद्राकाल में श्रावणी पर्व मनाना निषिद्ध है।

आचार्य पाण्डेय के अनुसार भद्राकाल 30 अगस्त को रात 9.02 बजे तक भद्राकाल है। इसलिए इस समय के बाद ही रक्षाबंधन मनाना ठीक रहेगा। वैसे रक्षाबंधन का पर्व दोपहर को मनाना ठीक रहता है। लेकिन शास्त्रों का कहना है कि दोपहर में भद्राकाल रहे तो प्रदोषकाल में रक्षाबंधन मनाना चाहिए। इसलिए इस समय के बाद राखी का पर्व मनाया जा सकता है। इसके अलावा पूर्णिमा 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे तक है, इसलिए 30 अगस्त रात और 31 अगस्त सुबह, दोनों दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा सकेगा।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
आचार्य के अनुसार रक्षाबंधन 30 अगस्त को रात 9.02 बजे से शुरू होगा और यह अगले दिन 31 अगस्त सूर्योदय को 7.05 बजे तक मनाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan 2023: श्रीकृष्ण ने कैसे निभाया भाई का फर्ज, पांच कहानियों से जानें रक्षाबंधन का महत्व और परंपरा
ये भी पढ़ेंः ये हैं सावन में रुद्राक्ष धारण करने के नियम, शिवजी हो जाते हैं प्रसन्न, करोड़पति बनने की खुल जाती है राह


ऐसे मनाएं रक्षाबंधन, ये पढ़ें मंत्र
वैसे तो रक्षाबंधन हर घर में सदियों से मनाया जा रहा है, लेकिन आचार्य पाण्डेय का कहना है कि भाई को राखी बांधने से पहले भाई बहन को कुछ खाना नहीं चाहिए और रक्षाबंधन के लिए एक थाली में रोली, अक्षत, दीया, कुमकुम और मिठाई रखें। भाई का तिलक करें और फिर दायें हाथ में राखी बांधें। इसके बाद उसकी आरती उतारें। रक्षाबंधन के समय बहन को
येन बद्धो बलि राजा, दानवेंद्रो महाबलः, तेन त्वाम् प्रतिबद्धनाम्, रक्षे माचल माचलः

मंत्र का जाप भी करना चाहिए। साथ ही भाई से रक्षा का वचन लेना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन पर क्यों बदला जाता है जनेऊ, जानिए इसका रहस्य और पहनने का मंत्र
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mgje0

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Raksha Bandhan 2023 Mantra: रक्षाबंधन पर राखी बांधते वक्त जरूर पढ़ें यह मंत्र, भाई को मिलेगी हर काम में विजय

ट्रेंडिंग वीडियो