scriptशहर में छह स्थानों पर परिचय सम्मेलन, डेढ़ हजार से अधिक युवक-युवतियों ने दिया परिचय | Patrika News
समाचार

शहर में छह स्थानों पर परिचय सम्मेलन, डेढ़ हजार से अधिक युवक-युवतियों ने दिया परिचय

परिचय सम्मेलन मे शमिल युवतियां।

भोपालDec 23, 2024 / 07:22 pm

Mahendra Pratap

भोपाल. राजधानी में रविवार का दिन सामाजिक मेल मिलाप के नाम रहा। शहर में अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किए गए। शहर में छह स्थानों पर आयोजित परिचय सम्मेलन में डेढ़ हजार से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय दिया। बदलते वक्त के साथ अब युवाओं की सोच में भी बदलाव हो रहा है। महंगाई के इस दौर में अधिकांश युवक चाहते हैं कि उनकी होने वाली जीवनसंगिनी भी नौकरीपेशा हो, ताकि दोनों मिलकर घर गृहस्थी आराम से चला सके। वहीं युवतियां भी चाहती है कि वे सिर्फ घर की चारदीवारी में सिमटकर न रह जाए, बल्कि जॉब, बिजनेस करे। शहर में हुए परिचय सम्मेलन में इटली, अमरीका सहित अन्य स्थानों से आए युवक-युवतियों ने भी परिचय दिया।
जैन सम्मेलन- 480 ने दिया परिचय

जवाहर चौक जैन मंदिर में चल रहे परिचय सम्मेलन में रविवार को भारी भीड़ रही। यहां सुबह से देर शाम तक 5 हजार से अधिक लोग पहुंचे। समन्वय कक्ष, कुंडली मिलान, आवास सहित अन्य कक्षों में लोगों की भारी भीड़ रही, दूसरी ओर मंच पर युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इस दौरान मंच पर आकर बेबाकी से युवक युवतियों ने अपनी पसंद नापसंद बताई। समिति के प्रवक्ता सुनील जैनाविन ने बताया कि विदेशों से आए प्रतिभागियों के 7 परिजनों ने भी मंच पर आकर परिचय दिया। सम्मेलन के दूसरे दिन 480 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। इस दौरान सामाजिक सरोकार से जुड़ी नृत्य नाटिका, विवाह एक समर्पण की प्रस्तुति हुई।
साहू समाज-बेबाकी से बताई पसंद

मप्र तैलिक साहू सभा की ओर से अवधपुरी स्थित वासुदेव मैरिज गार्डन में युवक -युवती परिचय सम्मेलन हुआ। इस सम्मेलन के लिए 1500 से अधिक युवक-युवतियों का स्मारिका में प्रकाशन किया था, जबकि रविवार को 200 से अधिक ने मंच पर आकर परिचय दिया। सम्मेलन में अधिकांश युवक-युवतियों ने नौकरीपेशा, उच्चशिक्षित जीवनसाथी को अपनी पसंद बताया। आयोजन समिति की मिथलेश साहू ने बताया कि सम्मेलन के दौरान कई परिवारों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, प्रदेश राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, छत्तीसगढ़ विधायक संदीप साहू, नेपाल विधायक किरण शाह, अध्यक्ष ताराचंद साहू, जिला अध्यक्ष रङ्क्षवद्र साहू झूमर वाला सहित अनेक लोग मौजूद थे। सम्मेलन में इटली की कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत सुमित साहू ने भी परिचय दिया। समाज के विवेक साहू ने बताया कि सम्मेलन स्थल पर कुंडली मिलान की भी व्यवस्था की थी।
दांगी समाज- रिश्तों के लिए चली बात

अखिल भारतीय क्षत्रिय दांगी समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन मानस भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से समाज के लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान कई परिवारों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।सम्मेलन में मंत्री विश्वास सारंग, शिवमंगल दांगी, बलवीर दांगी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Hindi News / News Bulletin / शहर में छह स्थानों पर परिचय सम्मेलन, डेढ़ हजार से अधिक युवक-युवतियों ने दिया परिचय

ट्रेंडिंग वीडियो