जानें 13 चमत्कारी रहस्य : 4 जुलाई 2019 से शुरू हो रही भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
इन रथों पर सवार होकर आयेंगे श्री भगवान जग्गनाथ
श्री भगवान जगन्नाथ जी 45.6 फीट सबसे ऊंचे “नंदीघोष नामक रथ” पर सवार होकर दर्शन देंगे। श्री भगवान के बड़े भाई भगवान श्री बलभद्र जी 45 फीट ऊंचे “तालध्वज नामक रथ” पर सवार होकर दर्शन देंगे। श्री भगवान की छोटी बहन देवी सुभद्रा जी 44.6 फीट ऊंचे “दर्पदलन नामक रथ” पर सवार होकर दर्शन देगी। ऐसी मान्यता है की इन तीनों रथों पर सवार भगवान के दर्शन मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है।
gupt navratri : 9 दिन में से किसी भी एक दिन कर लें ये असरदार उपाय, मां दुर्गा भवानी भर देगी झोली
भगवान श्री जगन्नाथ जी का विशाल रथ
भगवान जगन्नाथ के रथ को ‘गरुड़ध्वज’ अथवा ‘कपिल ध्वज’ भी कहा जाता है। लाल और पीले रंग के इस रथ की रक्षा विष्णु का वाहक गरुड़ करते हैं। इस रथ पर एक ध्वज भी स्थापित किया जाता है जिसे ‘त्रिलोक्य वाहिनी’ कहा जाता है।
Gupt Navratri : माता महाकाली तुरंत प्रसन्न हो जाती है गुप्त नवरात्र में इस उपाय से
श्री बलभद्र जी और देवी सुभद्रा जी के दिव्य रथ
प्रभु बलभद्र के रथ को ‘तलध्वज’ कहते हैं और यह लाल और हरे रंग के कपडे और 763 लकड़ी के टुकड़ों से बना होता है। देवी सुभद्रा की प्रतिमा ‘पद्मध्वज’ नामक रथ में विराजमान होती है जो लाल और काले कपड़े और लकड़ियों के 593 टुकड़ों से बनाया जाता है।
*********