scriptइस दिवाली माता लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, अपनाएं कोई भी एक उपाय | How to get full blessings of Goddess Lakshmi in this diwali | Patrika News
त्योहार

इस दिवाली माता लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, अपनाएं कोई भी एक उपाय

– इन सरल तरीकों से पाएं माता लक्ष्मी का पूर्ण आशीर्वाद…

Oct 20, 2022 / 02:42 pm

दीपेश तिवारी

maa_lakshmi.png

जीवन हर व्यक्ति की अपार धन प्राप्त करने की चाहत होती है। लेकिन अनेक बार तमाम कोशिशों के बावजूद अपार धन तो छोड़ियों व्यक्ति को छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसका कारण यह है कि बस चाहने भी से किसी को धन की प्राप्ति नहीं हो सकती।

मान्यता के अनुसार धन की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना अत्यंत आवश्यक है। दरअसल धन-द्रव्य का महत्व जीवन में नकारा नहीं जा सकता। ऐसे में कइ बार ये भी बातें समाने आती है कि अत्यंत मेहनती होने के बावजूद फलां व्यक्ति धन के लिए परेशान रहता है। वहीं ये भी सुनने में आता है कि फलां व्यक्ति कोई खास मेहनती नहीं है लेकिन वह जहां भी हाथ डालता है उसके हाथ पैसा ही पैसा लगता है।

ऐसे में यहां ये समझ लें कि धन संबंधी परेशानी किसी को भी कभी भी हो सकती है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए यदि धन लक्ष्मी को प्रसन्न किया जाए तो हर प्रकार की धन-द्रव्य की सभी परेशानियां दूर की जा सकती हैं।

ऐसे में आज हम आपको माता लक्ष्मी की पूजा के महापर्व यानि दिवाली से पहले कुछ ऐसी जानकारियां दे रहे हैं जिनके संबंध में माना जाता है कि इनमें से किसी भी एक को अपनाने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है तो वहीं ऐसे व्यक्ति पर सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। यहां तक की एक गरीब इंसान तक इनमें से कोई एक उपाय अपनाने से ही धन-दौलत से हो समृद्ध जाएगा…

ये हैं वे खास उपाय…
1. धन लक्ष्मी की उपासना के लिए सच्चे भाव से उनका स्मरण कर सुबह-शाम महालक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर कुंमकुंम, अक्षत, गंध, फूल चढ़ाकर और अगरबत्ती लगाकर आस्था और पवित्र भाव से करें। ध्यान रहे धन लक्ष्मी की पूजा करने वाले किसी भी हाल में स्त्री का अनादर नहीं करें।

2. लाल धागे में सातमुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है।

3. धन लक्ष्मी का यह मंत्र धन और वैभव की सारी कामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है, लक्ष्मी उपासना के लिए हो सके तो सादे-स्वच्छ श्वेत वस्त्र पहनें। इस उपासना के पूर्व पवित्रता का विशेष ध्यान रखें मंत्र-
क्षीरदायै धनदायै बुद्धिदायै नमो नम:।
यशोदायै कीर्तिदायै धर्मदायै नमो नम:।।

4. घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलायें। दीपक बुझने पर बचे हुये तेल को, पीपल के पेड़ पर शाम होने पर चढ़ा दें। 7 शनिवार ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहेगी।

5. ऊँ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम:।
इस मंत्र की कमलगट्टे की माला से प्रतिदिन जप करने से ऋणमुक्ति होती है।

6. मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दिनों तक अखंड ज्योत (तेल का दीपक) प्रज्ज्वलित करें। 11वें दिन 11 कन्या को भोजन कराकर एक सिक्का व मेहंदी दें। जानकारों के अनुसार इससे भी अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं।

7. महालक्ष्मी व्रत के 15 दिनों में किसी भी रात 3 से 5 बजे के बीच उठें। अपने घर के उस स्थान पर जायें,जहां से खुला आसमान दिखता हो। पश्चिम की ओर मुख करके, दोनों हाथ आसमान की ओर उठा कर, लक्ष्मी जी धन की भिक्षा मांगें। फिर दोनों हथेलियों को मुंह की ओर फेर लें। कुछ दिनों में आमदनी के स्रोत बढ़ने लगेंगे। यह उपाय आप महालक्ष्मी व्रत के 15 दिन के अलावा , किसी और दिन से भी शुरु कर सकते हैं।

8. गुरूवार को सुहागिन महिला को, सुहाग की 16 सामग्री दें। 5 गुरूवार ऐसा करने से धन वर्षा के योग बनेंगे। सुहागिन महिला को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।

9.धन लक्ष्मी को सफेद पदार्थ जैसे चावल से बनी खीर और यथासंभव दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं।

गृह लक्ष्मी, माता या घर की सबसे बड़ी स्त्री को भी आदर देते हुए सर्वप्रथम उसे ही प्रसाद ग्रहण कराएं तत्पश्चात स्वयं ग्रहण करें।

10. सवा पांच किलो आटा एवं सवा किलो गुड लें। दोनों का मिश्रण कर रोटियां बना लें। शुक्रवार के दिन सायंकाल गाय को खिलाएं। तीन शुक्रवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है। अनायास धन की प्राप्ति होती है।

11. किसी भी रविवार को पुष्य नक्षत्र में, कुशमूल को गंगाजल से स्नान करायें। कुशमूल को देवता मान कर,उसकी पूजा करके, लाल कपड़े में लपेट कर, तिजोरी में रखें। धनवर्षा होने लगेगी।

12. महीने में 2 बार किसी भी दिन, उपले पर लोबान रख कर जलायें। फिर लोबान को घर में चारों ओर घुमा दें। लक्ष्मी जी को लोबान की सुगंध बहुत प्रिय है। सुगंध से लक्ष्मी जी खिंची चली आएंगी ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / इस दिवाली माता लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, अपनाएं कोई भी एक उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो