scriptGanesh Chaturthi Puja Vidhi : श्रीगणेश का संपूर्ण पूजा विधान सिर्फ गणेश चतुर्थी के लिए | Ganesh Chaturthi shodashopchar 2019 : the entire puja vidhan | Patrika News
त्योहार

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi : श्रीगणेश का संपूर्ण पूजा विधान सिर्फ गणेश चतुर्थी के लिए

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi : shodashopchar 2019 : The entire Puja Vidhan of Shri Ganesh for Ganesh Chaturthi only : लम्बी सूंड, बड़ी-बड़ी आंखें, बड़े-बड़े कान, सुनहरा सिन्दूरी वर्ण वाले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का सुखी व सफल जीवन की कामना से उनको प्रसन्न करने के लिए इन सोलह प्रकार के पदार्थों से पूजन करने पर हर मनोकामना पूरी कर देते हैं गणराज

Aug 30, 2019 / 12:25 pm

Shyam

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi : श्रीगणेश का संपूर्ण पूजा विधान सिर्फ गणेश चतुर्थी के लिए

Ganesh Chaturthi 2019 : भगवान विघ्नहर्ता श्रीगणेश का जन्मोत्सव का महापर्व गणेश चतुर्थी 2 सितंबर दिन सोमवार के दिन इस संपूर्ण शास्त्रोंक्त पूजा विधि से करें पूजन। लम्बी सूंड, बड़ी-बड़ी आंखें, बड़े-बड़े कान, सुनहरा सिन्दूरी वर्ण वाले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी का सुखी व सफल जीवन की कामना से उनको प्रसन्न करने के लिए इन सोलह प्रकार के पदार्थों से पूजन करने पर हर मनोकामना पूरी कर देते हैं गणराज।

 

गणेश चतुर्थी : इस स्तुति को भोजपत्र पर लिखकर योग्य वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित मनोकामना हो जाती है पूरी

संक्षिप्त पूजन

श्री गणेश जी महाराज के पूजन की सरलतम विधि शास्त्रों में जो बताई गयी है, वह बहुत ही सरल व सहज है, जिसे करने लंबदोर शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। साधक प्रातः काल शुद्ध होकर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करने के बाद उनके सामने बैठ कर पहले पुष्प, रोली, धुप, दीप जलाएं अछत अर्पित करें, सिन्दूर चढ़ाएं तथा दूर्बा 11 नग समर्पित करने के बाद मोदक, मावा या मूंग के लड्डू जो कि उन्हें अधिक प्रिय हैं.. का भोग लगायें।

 

गणेश चतुर्थी : गणेश जी की यह स्तुति है अद्भुत, गणनायक गजानन प्रसन्न होकर करते हैं सिद्ध सब काम

उक्त पूजन होने के बाद 27-27 बार इन सभी मंत्रों का मन ही मन बार जप सफलता व समृद्धि की कामना से करें।

मंत्र

1- ॐ चतुराय नम:।

2- ॐ गजाननाय नम:।

3- ॐ विघ्रराजाय नम:।

4- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।

 

गणेश चतुर्थी 2019 : गणेश जी को इसलिए लगाते हैं मोदक का भोग, जानें अद्भूत रहस्य

 

श्रीगणेश षोडशोपचार पूजन विधि

उपरोक्त मंत्र को जपने के बाद नीचे दिये विधान के अनुसार शास्त्रोंक्त विधि से षोडशोपचार पूजन इन पदार्थों से क्रम के अनुसार एक-एक सामग्री, एक चांदी, तांबे या अन्य किसी पात्र में गणेश जी के समक्ष छोड़ते चलें-

।। अथ षोडशोपचार पूजनम् ।।

1- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः ध्यायामि

2- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः आवाहयामि

3- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः आसनं समर्पयामि

4- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः अर्घ्यं समर्पयामि

5- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः पाद्यं समर्पयामि

6- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः आचमनीयं समर्पयामि

7- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः उपहारं समर्पयामि

8- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः पंचामृत स्नानं समर्पयामि

9- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः वस्त्र युग्मं समर्पयामि

10- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः यज्ञोपवीतं धारयामि

11- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः आभरणानि समर्पयामि

12- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः गंधं धारयामि

13- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः अक्षतान् समर्पयामि

14- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः पुष्पैः पूजयामि

15- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः दक्षिणां समर्पयामि

16- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः प्रतिष्ठापयामि

*************

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Ganesh Chaturthi Puja Vidhi : श्रीगणेश का संपूर्ण पूजा विधान सिर्फ गणेश चतुर्थी के लिए

ट्रेंडिंग वीडियो