scriptAkshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त | Akshaya Tritiya Festival : Shubha Muhurat Puja vidhi 26 April 2020 | Patrika News
त्योहार

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर्व पूजा शुभ मुहूर्त

Apr 24, 2020 / 02:59 pm

Shyam

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

हर साल वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस साल 2020 में अक्षय तृतीया का पर्व रविवार 26 अप्रैल को हैं। इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं उनका अक्षय फल मिलता है इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस दिन किसी भी शुभ कार्यों को करने के लिए किसी शुभ मुहूर्त पंचाग देखने की आवश्यकता नहीं होती। जानें अक्षय तृतीया तिथि कब शुरू होकर कब तक रहेगी।

महीने में केवल इन 3 खास दिन कर लें ये उपाय, छप्पर फाड़ के बरसेगा धन

अक्षय तृतीया के दिन पितरों का तर्पण करें

पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण तथा पिन्डदान अथवा किसी और प्रकार का दान, अक्षय फल प्रदान करता है। इस दिन गंगा स्नान करने से तथा भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यहां तक कि इस दिन किया गया जप, तप, हवन, स्वाध्याय और दान भी अक्षय हो जाता है। यह तिथि यदि रोहिणी नक्षत्र के दिन आए तो इस दिन किए गए दान, जप-तप का फल बहुत अधिक बढ़ जाता है।

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

पूजा विधि

अक्षय तृतीया तिथि के दिन मनुष्य अपने या स्वजनों द्वारा किए गए जाने-अनजाने अपराधों की सच्चे मन से ईश्वर से क्षमा प्रार्थना करें तो भगवान उसके अपराधों को क्षमा कर देते हैं। इस शुभ दिन ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करके, श्वेत वस्त्र पहनकर भगवान श्री विष्णु का षोडशोपचार विधि से विधिवत पूजन करना चाहिए। श्री भगवान के साथ मात लक्ष्मी का भी पूजन करने से जीवन में किसी भी चीज का अभाव नहीं रहता। इस दिन भगवान विष्णु सफेद पुष्प अर्पित करना चाहिए।

Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर्व पूजा शुभ मुहूर्त

– अक्षय तृतीया पर्व रविवार 26 अप्रैल 2020

– अक्षय तृतीया तिथि का आरंभ शनिवार 25 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 51 पर हो जाएगा

– अक्षय तृतीया तिथि का समापन रविवार को दोपहर 1 बजकर 22 पर होगा।

हिंदू धर्म में जन्म से लेकर मत्यु तक किए जाते हैं ये सोलह संस्कार

अक्षय तृतीया के दिन बिना कोई पंचांग, शुभ मुहूर्त देखें कोई भी शुभ व मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीददारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीददारी से संबंधित कार्य किए जा सकते हैं।

**********

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Akshaya Tritiya 2020 : अक्षय तृतीया पर्व पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो