scriptWinter Honeymoon Dresses : सर्दियों में कर रहे हैं हनीमून प्लानिंग तो इन Trendy Dress आइडियाज से बनाएं अपना लुक खास | Winter Honeymoon Dress Ideas for special look on honeymoon trip | Patrika News
फैशन

Winter Honeymoon Dresses : सर्दियों में कर रहे हैं हनीमून प्लानिंग तो इन Trendy Dress आइडियाज से बनाएं अपना लुक खास

Winter Honeymoon Dresses : अगर आप भी इस सर्द मौसम हनीमून ट्रिप पर जानें का सोच रही हैं तो इन ड्रेस को कैरी कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

मुंबईDec 08, 2024 / 03:04 pm

Nisha Bharti

Winter Honeymoon Dresses

Winter Honeymoon Dresses

Winter Honeymoon Dresses : सर्दियों का मौसम अपने आप में बेहद रोमांटिक होता है और अगर आप इस खूबसूरत मौसम में हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह समय और भी खास बन जाता है। लेकिन ठंड के मौसम में स्टाइलिश और कंफर्टेबल दिखना एक चुनौती हो सकता है। अगर आप ठंड से बचने के साथ-साथ फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो सही आउटफिट्स को चुनना बेहद जरूरी है। सर्दियों में आपके पास कई तरह के आउटफिट्स की ऑप्शन होती हैं, जिन्हें आप अपने ट्रिप के दौरान अलग-अलग तरीकों से कैरी कर सकती हैं। आइए जानते हैं, हनीमून प्लानिंग (Winter Honeymoon Dresses) के दौरान कौन से आउटफिट कैरी करना चाहिए।

Winter Honeymoon Dresses : फर वाली जैकेट (Fur Jacket)

Fur Jacket
सर्दियों में फर वाली जैकेट आपके लुक को क्लासी और स्टाइलिश बनाती है। इसे आप कैजुअल या ट्रेंडी आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं। हिना खान जैसे सेलेब्रिटीज को अक्सर इस तरह की जैकेट्स में देखा गया है। फर जैकेट को आप डेनिम, स्वेटर या ड्रेस के ऊपर पहन सकती हैं। जो आपको ठंड में भी ग्लैमरस दिखाएगा।

बफर जैकेट (Puffer Jacket)

Puffer Jacket
अगर आप सर्दियों में थोड़ा हटकर और कूल लुक चाहती हैं तो बफर जैकेट आपके लिए सही चॉइस है। यह जैकेट ठंड से बचाने के साथ-साथ आपके लुक को भी बेहद स्टाइलिश बनाती है। इसे आप डेनिम, कुर्ती या लॉन्ग ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ एक सिंपल टी-शर्ट पहनकर आप एक परफेक्ट विंटर आउटफिट तैयार कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स

ब्लेजर (Blazer)

Blazer
ब्लेजर सर्दियों के लिए एक वर्सेटाइल ऑप्शन है। इसे आप वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट्स के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। साड़ी, सूट, जींस या टी-शर्ट हर ड्रेस के साथ ब्लेजर का लुक बेहद शानदार लगता है। हनीमून पर आप इसे किसी पार्टी या डिनर डेट के लिए भी पहन सकती हैं। यह न केवल आपको स्टाइलिश दिखाएगा, बल्कि एक स्मार्ट और फॉर्मल टच भी देगा।

लॉन्ग कोट (Long Coat)

Long Coat
लोंग कोट ठंड के मौसम में आपको स्टाइलिश और एलिगेंट लुक देता है। इसे बेल्ट के साथ पहनने से यह और भी खूबसूरत लगता है। आप इसे बूट्स और वूलन स्कार्फ के साथ पेयर करें तो यह लुक हनीमून डेस्टिनेशन पर चार चांद लगा देगा।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स

ओवरकोट (Overcoat)

Overcoat
ओवरकोट का ढीला और आरामदायक स्टाइल आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों देता है। इसे आप जींस, स्वेटर या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। हाई हील्स और मफलर के साथ यह लुक और भी Attractive लगता है।

Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Winter Honeymoon Dresses : सर्दियों में कर रहे हैं हनीमून प्लानिंग तो इन Trendy Dress आइडियाज से बनाएं अपना लुक खास

ट्रेंडिंग वीडियो