scriptNew Year Party Dress: न्यू ईयर पार्टी के लिए कृति सेनन के इन ग्लैमरस लुक्स से लें स्टाइल टिप्स | These Looks Of Kriti Sanon Are Perfect For New Year Party Dress | Patrika News
फैशन

New Year Party Dress: न्यू ईयर पार्टी के लिए कृति सेनन के इन ग्लैमरस लुक्स से लें स्टाइल टिप्स

New Year Party Dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपने काम और ड्रेसिंग को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। अगर आप न्यू ईयर के दिन सबसे खूबसूरत दिखने का सोच रही हैं, तो कृति सेनन के इन ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मुंबईDec 25, 2024 / 12:24 pm

Nisha Bharti

New Year Party Dress

New Year Party Dress

New Year Party Dress: न्यू ईयर पार्टी की तैयारी में स्टाइलिश आउटफिट्स सेलेक्ट करना हर महिला की पहली पसंद होती है। नए साल का जश्न तब और खास हो जाता है, जब आप अपने लुक में थोड़ा ग्लैमर और स्टाइल का तड़का लगाते हैं। अगर आप भी इस न्यू ईयर पार्टी में एक अलग और फैशनेबल अंदाज में नजर आना चाहती हैं, तो बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कृति सेनन (Kriti Sanon) से बेहतर इंस्पिरेशन और कहां मिलेगी?
उनके वॉर्डरोब से ये शानदार लुक्स आपके पार्टी लुक को न सिर्फ अलग बल्कि बेहद ग्लैमरस बना देंगे। आइए जानते हैं, कृति के उन खास आउटफिट्स के बारे में जिन्हें आप आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

New Year Party Dress: ब्लैक गाउन (Black Gown)

Black Gown
    कृति (Kriti Sanon) का यह स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन एक परफेक्ट पार्टी वियर है। रिज्ड टेक्सचर वाली कोर्सेट बोडिस और सैटिन स्कर्ट का खूबसूरत तालमेल इसे शानदार बनाता है। गाउन की स्टाइलिश नेकलाइन और बॉडी-हगिंग फिट आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे। कृति ने इसे मैसी अपडू हेयरस्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ पेयर किया है, जो आपको क्लासी और एलिगेंट दिखाने के लिए परफेक्ट है।
    यह भी पढ़ें: सर्दियों में नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट वूलेन शॉर्ट ड्रेस स्टाइलिंग टिप्स

    शिमरी गाउन (Shimmery Gown)

    Shimmery Gown
      कृति सेनन ने आईफा अवॉर्ड्स में सिल्वर शिमरी गाउन पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। डीप नेकलाइन, प्लीटेड ड्रेप्स, हाई स्लिट और लॉन्ग ट्रेन इसे पार्टी के लिए आइडियल चॉइस बनाते हैं। कृति ने इस लुक को लेयर्ड डायमंड नेकलेस, ग्लॉसी फ्यूशिया पिंक लिप्स और ढीले सेंटर-पार्टेड बालों के साथ पूरा किया। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर पार्टी में आपको सबसे अलग और अट्रैक्टिव दिखेंगी।
      यह भी पढ़ें: विदेशी जाम और जमीन पर बिस्तर… शोमैन राज कपूर जिनकी लाइफस्टाइल थी बिल्कुल अतरंगी

      ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस (Off-Shoulder Mini Dress)

      Off-Shoulder Mini Dress
        कृति का यह ब्लैक ऑफ-शोल्डर मिनी ड्रेस उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो स्टाइल और कंफर्ट का बैलेंस रखना चाहते हैं। बैकलेस डिजाइन, शीयर ब्लैक स्टॉकिंग्स और ब्लैक स्टडेड हील्स के साथ यह लुक स्टनिंग लगता है। उन्होंने इसे खुली लहराते बालों और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ पेयर किया, जिससे यह लुक मिनिमल लेकिन इम्पैक्टफुल नजर आता है।

        ऑरेंज ऑर्ड सेट (Orange Ord Set)

        Orange Ord Set
          यह को-ऑर्ड सेट उन लोगों के लिए है जो मॉडर्न और सटल लुक पसंद करते हैं। एसिमेट्रिक टॉप पर प्लेटिंग डिटेल्स और टोन-ऑन-टोन स्टाइल इसे बेहद खास बनाते हैं। कृति ने इसे न्यूड लिप शेड, कोहल-हाइलाइटेड आंखें और टोप कलर की हील्स के साथ पेयर किया। इस ड्रेस को कैरी कर आप खूबसूरत दिख सकते हैं।

          Hindi News / Lifestyle News / Fashion / New Year Party Dress: न्यू ईयर पार्टी के लिए कृति सेनन के इन ग्लैमरस लुक्स से लें स्टाइल टिप्स

          ट्रेंडिंग वीडियो