scriptWinter Fashion Tips: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स | Follow These Fruit Printed Design Outfits In Winter Season | Patrika News
फैशन

Winter Fashion Tips: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स

Winter Fashion Tips: अगर आप भी नॉर्मल स्वेटर,जैकेट और शॉल से अलग हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते है तो इस विंटर सीजन फ्रूट प्रिंट्स को अपने अंदाज में शामिल करें।

जयपुरDec 01, 2024 / 02:02 pm

Nisha Bharti

Winter Fashion Tips

Winter Fashion Tips

Winter Fashion Tips: आजकल सर्दियों के सीजन में फ्रूट प्रिंट्स का फैशन तेजी से ट्रेंड में है। खासतौर पर टीनएजर गर्ल्स और यंग वूमेन के बीच यह ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है। विंटर सीजन में इस तरह के आउटफिट्स न केवल आपके लुक को स्टाइलिश बनाते हैं, बल्कि आपके अंदाज में एक फ्रेश और मजेदार टच भी जोड़ते हैं। चाहे आप ट्रेडिशनल स्टाइल पसंद करती हों या वेस्टर्न, फ्रूट प्रिंट्स हर तरह के वॉर्डरोब में फिट बैठते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ बेहतरीन फ्रूट प्रिंटेड ऑप्शन्स जो आपके विंटर वॉर्डरोब को और खास बना देंगे।

1. फ्रूट प्रिंटेड स्वेटर (Fruit Printed Sweater)

Fruit Printed Sweater
    सर्दियों में स्वेटर तो सभी पहनते हैं, लेकिन अगर आप कुछ अलग और चुलबुला ट्राई करना चाहती हैं तो मैंगो, पाइनएप्पल या चेरी प्रिंटेड स्वेटर बेस्ट हैं। ये न केवल आपको गर्माहट देंगे, बल्कि आपके स्टाइल को भी अलग पहचान देंगे। इन्हें आप डेनिम्स या स्कर्ट्स के साथ पेयर करें और अपनी स्टाइलिश वाइब्स को फ्लॉन्ट करें।

    2. फ्रूट थीम्ड जैकेट्स (Fruit Themed Jackets)

    Fruit Themed Jackets
      जैकेट्स पसंद करने वालों के लिए नींबू, संतरा या स्ट्रॉबेरी प्रिंटेड जैकेट्स बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये जैकेट्स आपको ठंड से बचाने के साथ फ्रेश और वाइब्रेंट लुक भी देंगी। इन्हें आप कैजुअल आउटिंग्स या विंटर पिकनिक के लिए आसानी से पहन सकती हैं।

      3. फ्रूट प्रिंटेड स्कार्फ और शॉल (Fruit Printed Scarves and Shawls)

      Fruit Printed Scarves and Shawls
        सर्दियों में स्कार्फ और शॉल आपके लुक को खास बनाने के लिए परफेक्ट हैं। पपाया, बनाना या ग्रेप प्रिंटेड स्कार्फ इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इन्हें आप कैजुअल ड्रेसेस के साथ कैरी कर सकती हैं या शादी के फंक्शन्स में हैवी आउटफिट के साथ भी पेयर कर सकती हैं। यह हर मौके पर आपको कलरफुल और यूनिक टच देंगे।

        4. फ्रूट पैटर्न वाले ब्लेजर (Fruit Pattern Blazer)

        Fruit Pattern Blazer
          अगर आप विंटर लुक में एलिगेंस और स्टाइल जोड़ना चाहती हैं तो ब्लैक या डार्क बेस वाले बनाना या ग्रेप प्रिंटेड ब्लेजर्स ट्राई करें। ये न केवल आपको ठंड से बचाएंगे, बल्कि आपके ओवरऑल लुक को एक स्मार्ट और अनोखा अंदाज देंगे। खास बात यह है कि इस तरह के ब्लेजर्स को न केवल महिलाएं, बल्कि पुरुष भी कैरी कर सकते हैं।

          Hindi News / Lifestyle News / Fashion / Winter Fashion Tips: सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश और कूल तो ट्राई करें फ्रूट प्रिंटेड आउटफिट्स

          ट्रेंडिंग वीडियो