ये भी पढ़ें:
गले में तख्ती डाल कर थाने पहुंचे दो हिस्ट्रीशीटर, कान पकड़कर बोले- माफ कर दो साहब, नहीं करेंगे अपराध सीने पर तख्ती लगाकर थाना पहुंचा हिस्ट्रीशीटर बता दें, कि हिस्ट्रीशीटर लकी अपने सीने पर एक तख्ती लगाकर थाना पंहुचा। उसने तख्ती पर लिखा था की “मैं लकी पाल हिस्ट्रीशीटर हूं, मेरी सभी मुकदमों में जमानत हो चुकी है। मैंने शादी भी कर ली है, अब मैं सुधरना चाहता हूं, कृपया जानमाल की राहत प्रदान करें। उसने कहा कि वह हर न्यायालय के मामलों में समय पर उपस्थित होगा और पुलिस जिस जगह बुलाएगी चाहे थाना हो, कोतवाली हो, चौकी हो वह हर जगह पुलिस के बुलाने पर उपस्थित होगा। वहीं उसकी इस बात पर खुद एसपी अशोक कुमार मीणा ने उसे न्याय का भरोसा दिया है।
चाचा की मौत के बाद आतंक की दुनिया में उतरा था लकी पाल गौरतलब है कि 2014 में शहर कोतवाली के अंगूरी बाग निवासी एक बदमाश कल्लू पाल ने अपना खासा आतंक और दहशत कायम कर रखी थी। लेकिन 26 अगस्त 2014 को जब पुलिस ने उसकी उसके ही घर में घेराबंदी की तो उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद कल्लू के भतीजे लकी पाल ने उसकी जगह लेनी शुरू कर दी। लकी पाल लोगों से रंगदारी लेना, उन्हें धमकाना और बात न मानने पर उनपर गोली मार देता था। वह काफी समय से पुलिस की नजर से फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें:
ED से पूछताछ के बाद भड़के अफजल अंसारी, कहा- पूर्वांचल में BJP को पंक्चर कर दिया इसलिए अब ले रही बदला 16 मुकदमे हैं दर्ज हिस्ट्रीशीटर लकी पाल के ऊपर विभिन्न थानो में 16 मुकदमे दर्ज हैं। वह मुकदमे वर्ष 2014 से 2019 तक दर्ज किए गए हैं। उसने शहर के मोहल्ला नरकसा निवासी दोस्त शिवम शंखवार की 9 अगस्त 2016 की रात गोली मारकर हत्या की थी। तब से पुलिस को उसकी तलाश थी। 1 सितम्बर 2020 को लकी पाल को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।