scriptबीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- “इस स्वास्थ्य केंद्र को कूड़ा घर में कन्वर्ट कर दिया गया”, लाखों टैबलेट एक्सपायर | Farrukhabad CHC converted into a garbage dump, BJP MPs angry, said... | Patrika News
फर्रुखाबाद

बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- “इस स्वास्थ्य केंद्र को कूड़ा घर में कन्वर्ट कर दिया गया”, लाखों टैबलेट एक्सपायर

BJP MP angry Farrukhabad CHC converted into a garbage dump फर्रुखाबाद में इस स्वास्थ्य केंद्र कूड़ा घर में कन्वर्ट कर दिया गया है? जगह-जगह कूड़े का ढेर अंबार लगा है। बीजेपी सांसद के निरीक्षण के दौरान काफी नाराज दिखे। उन्होंने डीएम से मजिस्ट्रेट से जांच करने की मांग की है।

फर्रुखाबादSep 03, 2024 / 06:50 pm

Narendra Awasthi

पत्रकारों से बातचीत करते बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत
BJP MP angry Farrukhabad CHC converted into a garbage dump उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र आकर ऐसा लगा जैसे वह ‘कूड़ा घर’ में आ गए हैं। इतनी गंदगी उन्हें कहीं नहीं दिखाई पड़ी। सीएमओ को जानकारी देने के बाद भी सफाई की व्यवस्था नहीं हुई। 45 कर्मचारियों में से लगभग सभी गायब मिले। बीजेपी सांसद बरौन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद ने काफी नाराजगी व्यक्त की।
यह भी पढ़ें

वैष्णो देवी हादसा: मृतक दो महिलाओं में एक कानपुर की रहने वाली, पति शव लेकर आ रहा वापस

BJP MP angry Farrukhabad CHC converted into a garbage dump सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के संबंध में सीएमओ को जानकारी दी थी। इसके बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गंदगी साफ नहीं की गई। निरीक्षण के दौरान टॉयलेट सहित अन्य स्थानों पर गंदगी पड़ी थी। इतनी गंदगी उन्होंने कहीं नहीं देखी। गंदगी का अंबार था। मौके पर एक्सपायरी दावों के डिब्बे मिले। 2020 की एक्सपायरी दवाइयां मौके पर मिली। जिनकी संख्या लाखों में थी।
लाखों की संख्या में आयरन और कैल्शियम की गोली मिली

BJP MP angry Farrukhabad CHC converted into a garbage dump आयरन और कैल्शियम के 15 गत्ते मिले। जिनकी एक्सपायरी 2024 थी। इनमें लाखों की संख्या में टैबलेट थी। जिनकी एक्सपायरी में 2 महीने शेष बचे थे। डॉक्टरों की लापरवाही देखने को मिली। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर भी अव्यवस्थाओं का आलम था। जगह-जगह कुर्सियां अस्त-व्यस्त पड़ी थी। कई गत्तों को बंदरों ने फाड़ दिया था। शीशे भी टूटे मिले। कहीं से भी नहीं लग रहा था कि वह स्वास्थ्य केंद्र में आए हैं। ऐसा लगा जैसे कूड़ा घर में आए हैं। डॉक्टर ने “स्वास्थ्य घर को कूड़ा घर में कन्वर्ट कर दिया है” इस संबंध में जिलाधिकारी से मजिस्टिक जांच कराने की मांग की गई है।
45 कर्मचारियों में 5-6 उपस्थित

BJP MP angry Farrukhabad CHC converted into a garbage dump बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की उपस्थिति भी नहीं थी। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि 25 संविदा कर्मचारी और 20 परमानेंट कर्मचारियों स्वास्थ्य केंद्र में है। लेकिन मौके पर पांच- छह कर्मचारी ही मिले। दो लोगों के लिए बताया गया की मीटिंग में है। उन्होंने डीएम से मजिस्ट्रेट की जांच करने की मांग की है। जिससे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

Hindi News / Farrukhabad / बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- “इस स्वास्थ्य केंद्र को कूड़ा घर में कन्वर्ट कर दिया गया”, लाखों टैबलेट एक्सपायर

ट्रेंडिंग वीडियो