scriptफर्रुखाबाद: शुरू हुआ माघ मेला, साधु संतों का एक महीने का कल्पवास, चार जिलों की पुलिस लगाई गई | Magh Mela started, large number of saints stay in Kalpavas | Patrika News
फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद: शुरू हुआ माघ मेला, साधु संतों का एक महीने का कल्पवास, चार जिलों की पुलिस लगाई गई

Magh Mela started in farrukhabad फर्रुखाबाद में गंगा तट के किनारे माघ मेले का आयोजन किया गया है। यहां पर एक महीने तक साधु संत कल्पवास करेंगे। मेले की सुरक्षा के लिए चार जिलों की पुलिस बुलाई गई है। एक मेला थाना भी बनाया गया है।

फर्रुखाबादJan 13, 2025 / 10:18 pm

Narendra Awasthi

माघ मेले का शुभारंभ करते सांसद मुकेश राजपूत
Magh Mela started in farrukhabad उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर मेला रामनगरिया की शुरुआत हुई। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस दौरान विधि-विधान से पूजा अर्चना भी की गई। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 4 जिलों की पुलिस बुलाई गई है। एक मेला थाना भी बनाया गया है। रामनगरिया मेले को मिनी कुंभ भी कहा जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में साधु संत अपने अखाड़े के साथ निवास करते हैं। गंगा के तट पर टेंट से तंबू बना कर रहने की व्यवस्था की गई है। अगले एक महीने तक साधु संत कल्पवास करेंगे।
यह भी पढ़ें

कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जिलाधिकारी ने जारी किया गया आदेश, देखें आदेश पत्र

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर चल रहे माघ मेले में जिसे रामनगरिया भी कहते हैं, हजारों की संख्या में साधु संत कल्पवास करते हैं। इसके लिए गंगा नदी के किनारे टेंट लगाए गए हैं। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर गंगा तट पर डीएम और एसपी ने दीपदान किया। इस मौके पर 51 हजार दीप जलाए गए। नदी के किनारे जगमगाती दीपक की शोभा देखते बन रही थी।
पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ माघ मेला

4 जिलों से पुलिस बुलाई गई

मेले की सुरक्षा को देखते हुए कन्नौज कानपुर देहात औरैया और इटावा जिले से भी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है। मेला क्षेत्र में थाना बनाया गया है। जिसकी जिम्मेदारी संजय राय को दी गई है। जिसकी सुरक्षा में 50 दरोगा, 4 यातायात दरोगा के साथ सैकड़ो की संख्या में सिपाही और यातायात सिपाही तैनात किए गए हैं। महिला सिपाहियों को भी बुलाया गया है। इसके साथी दो कंपनी पीएसी की तैनात की गई है। ‌अग्निशमन टीम को भी तैनात किया गया है।

बड़ी संख्या में दुकानदारों ने स्टॉल लगाया

माघ मेले में दूर-दूर से दुकानदार स्टॉल लगाने के लिए आते हैं। जिसमें घरेलू वस्तुओं के अतिरिक्त रोजाना प्रयोग में आने वाली चीज भी बिकती हैं। बड़े-बड़े झूले भी लगाए जाते हैं।‌ जो बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र है। मेले में शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग आते हैं मकर संक्रांति के अवसर पर कल गंगा में स्नान करने वालों की भी उमड़ेगी। घाट पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।

Hindi News / Farrukhabad / फर्रुखाबाद: शुरू हुआ माघ मेला, साधु संतों का एक महीने का कल्पवास, चार जिलों की पुलिस लगाई गई

ट्रेंडिंग वीडियो