उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने अखिलेश यादव कृष्ण के नहीं, कंस और जरासंध के समाज के हो सकते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने हनुमान को अपनी जाति का बताया के सवाल पर मुकेश राजपूत ने कहा कि हनुमान जी राम भक्त थे। हनुमान जी हम सब का कल्याण कर रहे हैं। सर्टिफिकेट सांसद के बयान पर मुकेश राजपूत ने कहा कि अखिलेश यादव को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। सांसद सांसद होता है। किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए।
11 विधायक 500 से कम वोट से जीते
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि समाजवादी पार्टी के 11 विधायक 500 से कम मतों से जीत हासिल की है। क्या यह सभी सर्टिफिकेट वाले विधायक हैं? उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती भरे लहजे में कहा कि हिम्मत हो तो 500 से कम मतों से जीत हासिल करने वाले विधायकों और 5000 से कम मतों से जीत हासिल करने वाले सांसदों के साथ स्वयं भी इस्तीफा दें और चुनाव लड़ कर दिखाएं।
इस्तीफा देखकर चुनाव लड़े
मुकेश राजपूत ने कहा कि वह भी इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। फिर आमने-सामने चुनाव हो जाए। सर्टिफिकेट से कौन सांसद बना है। पता चल जाएगा। झूठ बोलकर कौन सांसद बना है। यह भी पता चल जाएगा। अखिलेश यादव अपने सांसदों के साथ इस्तीफा दें। जिन्होंने 5000 से कम वोटो से जीत हासिल की है। अखिलेश यादव को इस तरह के अनर्गल बातें नहीं करनी चाहिए।