scriptExclusive : साल 2018 में राममंदिर निर्माण के लिए उठाया जा सकता है बड़ा कदम खत्म हो रहे हैं अवरोध | Ram Mandir Nirman In Ayodhya Latest Update In Hindi | Patrika News
फैजाबाद

Exclusive : साल 2018 में राममंदिर निर्माण के लिए उठाया जा सकता है बड़ा कदम खत्म हो रहे हैं अवरोध

मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने डाली है एक नए रिश्ते की बुनियाद 24 नवम्बर को कर्नाटक में होने वाली संतों की धर्मसंसद लिए जायेंगे बड़े फैसले

फैजाबादSep 20, 2017 / 02:14 pm

अनूप कुमार

Ram Mandir Nirman In Ayodhya Latest Update In Hindi

Ram Mandir Nirman News

अनूप कुमार
फैजाबाद . दुनियाभर में मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर पहचाने जाने वाली भगवान श्री राम की पावन जन्म स्थली अयोध्या इन दिनों एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में है ,राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के विवादित परिसर में मंदिर और मस्जिद के निर्माण को लेकर अपना अपना दावा पेश कर रहे हिंदू और मुस्लिम पक्ष कार जहां देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं , वही इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आपसी सुलह समझौते से विवाद को हल करने की सलाह देने के बाद अब कोर्ट के बाहर देश के सबसे बड़े मुकदमे को हल करने के प्रयास बेहद तेज हो गए हैं . बीते कुछ महीनों में बदले हुए घटनाक्रम में इस मुकदमे के दूसरे पक्ष मुस्लिम समुदाय द्वारा अयोध्या में विवादित भूमि पर मंदिर का निर्माण कराए जाने की बात कहने से अब यह विवाद सकारात्मक मार्ग पर चल पड़ा है .
मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने रामजन्म भूमि निर्माण के लिए पहल कर डाली है एक नए रिश्ते की बुनियाद

बीते कुछ महीनों में बेहद बदली हुई परिस्थितियों में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ,शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी समुदाय से जुड़े कई धर्मगुरुओं ने जिस स्थान पर रामलला विराजमान है वहां पर राम मंदिर निर्माण कराए जाने की वकालत कर बीते 6 दशक से अधिक से चल रहे इस मुकदमे को हल करने के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है . वही जैसे-जैसे श्री राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर दोनों पक्षों में सकारात्मक बातचीत हो रही है उसे देखते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत रहे विश्व हिंदू परिषद ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है और धड़ाधड़ ट्रकों पर लादकर पत्थर अयोध्या लाए जा रहे हैं .
24 नवम्बर को कर्नाटक में होने वाली संतों की धर्मसंसद लिए जायेंगे बड़े फैसले

राम नगरी अयोध्या में बीते 3 दिनों से लगातार पत्थरों की खेप पहुंच रही है जिन्हें भारी भरकम क्रेनो से ट्रकों से उतार कर राम जन्मभूमि कार्यशाला में रखा जा रहा है .अब तक करीब 7000 घनफुट से अधिक पत्थर अयोध्या पहुंच चुके हैं .विश्व हिंदू परिषद से जुड़े जानकार बताते हैं कि नवंबर महीने से राम मंदिर निर्माण के लिए तराशे जा रहे पत्थरों की तराशी का काम और तेज हो जाएगा . आपको बता दें कि इस मसले को लेकर हिंदू पक्ष की ओर से संतों की एक धर्म संसद कर्नाटक में 24 नवंबर को प्रस्तावित है . जानकार बताते हैं कि इस बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ अहम फैसले और साल 2018 में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने पर विचार किया जा सकता है इस बात की पुष्टि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय सह-संयोजक महीरध्वज उर्फ़ संत मुरारी दास ने भी की है .कुल मिलाकर आने वाले कुछ महीनो में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कुछ नया होने जा रहा है जिसकी उम्मीद शायद किसी को नही होगी .

Hindi News / Faizabad / Exclusive : साल 2018 में राममंदिर निर्माण के लिए उठाया जा सकता है बड़ा कदम खत्म हो रहे हैं अवरोध

ट्रेंडिंग वीडियो