scriptमहंत ज्ञानदास ने शुरू कराया आलमगिरी मस्जिद का मरम्मत कार्य | Mahant Gyan Das Start building mosque Alamgiri In Ayodhya | Patrika News
फैजाबाद

महंत ज्ञानदास ने शुरू कराया आलमगिरी मस्जिद का मरम्मत कार्य

सन 1992 में जब अयोध्या में विवादित ढाँचे का ध्वंस हुआ उसके बाद हिन्दू मुस्लिम के रिश्तों में जो खटास आई वो भर पायी हो या नही लेकिन उस घटना के करीब 24 साल बाद अयोध्या के हनुमान गढ़ी के सागारिया पट्टी के महंत ज्ञान दास ने सामजिक सद्भाव की अनूठी मिसाल पेश की है

फैजाबादSep 01, 2016 / 09:13 pm

अनूप कुमार

Alamgiri Masjid ayodhya

Alamgiri Masjid ayodhya

अनूप कुमार 

शाह इब्राहीम की मज़ार के ठीक सामने का परिसर हनुमान गढ़ी अखाड़े के अंतर्गत सागारिया पट्टी की मिल्कियत में आता है और इसी परिसर में जर्जर अड़गडा मस्जिद भी स्थित है | जिसके कारण इस मस्जिद को गिराने अथवा इसकी मरम्मत कराने की नोटिस महंत ज्ञानदास को नगरपालिका प्रशासन ने जारी की थी जिसके बाद सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने बृहस्पतिवार से इस मस्जिद के आसपास सफाई और मरम्मत का काम शुरू करा दिया है । महंत ज्ञानदास ने बताया कि मस्जिद के मरम्मत के लिए जरूरी भवन निर्माण सामग्री पहुंचा दी गई है और मस्जिद का जो जर्जर हिस्सा है उसका निर्माण कराया जाएगा ।


Hindi News / Faizabad / महंत ज्ञानदास ने शुरू कराया आलमगिरी मस्जिद का मरम्मत कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो