scriptपूर्व सीएम अखिलेश ने अयोध्या से फूंका 2019 लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल | Former CM Akhilesh addressed rally in Faizabad | Patrika News
फैजाबाद

पूर्व सीएम अखिलेश ने अयोध्या से फूंका 2019 लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी किए जाने की घोषणा से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल।

फैजाबादAug 09, 2017 / 08:19 pm

Ashish Pandey

फैजाबाद. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजबली यादव की पुण्यतिथि में शामिल होने फैज़ाबाद पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंच के माध्यम से आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंका और केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर कोसा। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी किए जाने की घोषणा से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए। वहीं जनसभा के दौरान अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर व्यक्तिगत होते हुए भी दिखाई दिए और एक बार फिर से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी जीवन पर टिप्पणी की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी जीएसटी और शिक्षामित्रों के मुद्दों को लेकर केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा।
कहा-तब हम जानें की बीजेपी की सरकार काम कर रही है
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजबलि यादव के पुण्यतिथि समारोह में शिरकत करने पहुंचे अखिलेश यादव नए कार्यक्रम के मंच से साल 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी बिगुल फूंका। नोटबंदी से लेकर शिक्षामित्रों के मुद्दे और प्रदेश में किसानों की समस्या, बिजली की समस्या पर भी उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने पांच करोड़ पेड़ लगाने का काम किया है, हमने हमारी पत्नी ने मुख्यमंत्री आवास में पेड़ लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। प्रदेश की सरकार भी हमारे इस रिकॉर्ड को तोड़ कर दिखा पाए तब हम जाने की बीजेपी के लोग काम कर रहे हैं। वहीं गौरक्षा के दौरान हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमें किसी ऐसे देश का नाम बीजेपी के नेता बताएं जहां पर गो सुरक्षा के नाम पर जान ली जाती हो।
…तो गाय सड़कों पर क्यों घूम रही हैं
बीजेपी के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम पर राजनीति करते हैं, लेकिन खुद मर्यादा में नहीं रहते। अगर वह मर्यादा में रहते तो अच्छा होता बीजेपी के लोग गाय को अपनी माता कहते हैं, लेकिन असल में गौ माता के असली बेटे तो हम हैं। अगर यह गोरक्षा के लिए काम कर रहे हैं तो गाय सड़कों पर क्यों घूम रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर मुझे समझ नहीं आता डिजिटल इंडिया की बात करने वाले बीजेपी के लोग आखिर गाय गोबर की बात पर क्यों आकर अटक गए।
बीजेपी के नेताओं ने शिक्षामित्रों की नौकरी ले ली
वहीं लगातार समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा पार्टी छोड़े जाने को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जब हम मंदिर जाते हैं भगवान की पूजा करते हैं तब हमें प्रसाद मिलता है, मुझे समझ नहीं आता कि बीजेपी के नेता आखिर कौन सा प्रसाद बांट रहे हैं कि हमारे पार्टी के नेता पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं। बीजेपी के नेता बताएं कि आखिरकार उनके पास कौन सा प्रसाद है आने वाले समय में हमें भी जरुरत पड़ सकती है। वहीं मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के भू माफियाओं पर अंकुश लगाने के अभियान को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार भूमाफियाओं पर कार्यवाही करने वाली थी और उन्हें पकडऩे वाली थी और उन्होंने सबसे पहले बुक्कल नवाब को पकड़ा और उसे अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने को लेकर दिए गए विज्ञापन पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता और उनके प्रधानमंत्री यह बताएं कि आखिरकार प्रदेश और देश में सांप्रदायिक ताकतें कौन हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जाति धर्म के नाम पर किसने वोट मांगा। अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों नौकरियां देने की बात कहने वाले बीजेपी के नेताओं ने शिक्षामित्रों की नौकरी ले ली।
तब हम जानें की सरकार विकास कर रही है
नोटबंदी से आखिरकार क्या फायदा देश को मिला। यह बीजेपी के नेता बताएं, प्रधानमंत्री ने देश में जीएसटी लागू कर दी आखिर इससे क्या फायदा होने वाला है यह भी बताएं। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने 108 एंबुलेंस चलाई बीजेपी की सरकार आते ही उस पर से समाजवादी नाम हटा लिया गया और सभी एंबुलेंस से डीजल गायब हो गया। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने 23 महीनों में देश की सबसे अच्छी सड़क बनाई अगर इनमें काबिलियत है तो यह भी सड़क बनाकर दिखाएं। अयोध्या के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या में धरना स्थल बनवाया, सरयू घाट के विकास की योजना चलाई, गुमनामी बाबा के लिए म्यूजियम बनवाया, हमसे ज्यादा अयोध्या का विकास कार्य कर पाएं तब हम जाने की प्रदेश की सरकार विकास कर रही है। वहीं प्रदेश में लगातार हो रही चोटी काटने की घटनाओं को लेकर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी के लोग चोटी काटने की घटनाएं करवा रहे हैं। फैजाबाद के पूरा बाजार क्षेत्र में होने वाली इस जनसभा में फैजाबाद और अंबेडकर नगर जनपद के तमाम बड़े सपा नेता मौजूद रहे।

Hindi News / Faizabad / पूर्व सीएम अखिलेश ने अयोध्या से फूंका 2019 लोकसभा चुनाव का सियासी बिगुल

ट्रेंडिंग वीडियो