scriptअयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना और दक्षिण कोरिया के राजा सुरो की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म | Film will be made on Princess Suriratna and King Suro of South Korea | Patrika News
फैजाबाद

अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना और दक्षिण कोरिया के राजा सुरो की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म

भारत में 5डी फिल्मों की शुरूआत करने वाले निर्देशक जयंत सिन्हा ने कहा पूरी है स्क्रिप्ट जल्द ही अयोध्या के तट पर सुनाई देगी लाईट कैमरा एक्शन की आवाज़

फैजाबादMay 01, 2018 / 04:40 pm

अनूप कुमार

Film will be made on Princess Suriratna and King Suro of South Korea
अनूप कुमार

फैजाबाद ( अयोध्या ) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध धार्मिक नगरी अयोध्या विविध संस्कृति और परम्पराओं को आपस में समेटे है,हिन्दू धर्म के आलावा मुस्लिम,सिख,बौद्ध ,जैन धर्म के प्रवर्तकों खलीफाओं की यह कर्मस्थली और ज्ञानस्थली रही है, अयोध्या के राजा राम और जनकपुर की सीता के बीच परिणय संबंधों की कथा तो देश के बच्चे बच्चे की जुबान पर है लेकिन धार्मिक नगरी अयोध्या और इस प्राचीन नगरी से कई हजार किलोमीटर दूर दक्षिण कोरिया के बीच में एक परिणय बंधन है इसे कम ही लोग जानते हैं और इन दोनों देशों के प्रमुख शहरों के बीच के इस रिश्ते की कहानी को जन जन तक पहुंचान एक लिए अब रुपहले पर्दे का प्रयोग किया जाएगा और बहुत जल्द अयोध्या की अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना और दक्षिण कोरिया के राजा सुरो के जीवन पर आधारित पहली फिल्म जल्द ही पर्दे पर दिखेगी और इस फिल्म को बनाने जा रहे हैं मशहूर निर्देशक जयंत सिन्हा
भारत में 5डी फिल्मों की शुरूआत करने वाले मशहूर निर्देशक जयंत सिन्हा ने कहा पूरी है स्क्रिप्ट जल्द ही अयोध्या के तट पर सुनाई देगी लाईट कैमरा एक्शन की आवाज़

बताते चलें अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना नी हु ह्वांग ओक अयुता करीब 2,000 साल पहले दक्षिण कोरिया गई थीं वहां उनका विवाह राजा सुरो से हुआ था .अयोध्या में बने उनके स्मारक को राजकुमार हु ह्वांग ओक या राजकुमार हु के नाम से जाना जाता है. साउथ कोरिया के लोग खुद को इनके वंशज बताते हैं अयोध्या का यह स्थल उन लोगों के लिए एक धार्मिक स्थल है . जहां प्रतिवर्ष दक्षिण कोरिया से आने वाला प्रतिनिधिमंडल अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता है और विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है . फिल्म बनाने वाले निर्देशक जयंत सिन्हा इस कहानी को बाते हुए कहते हैं कि राजकुमार सुरीरत्ना के माता-पिता ने एक दिन सपना देखा कि उन्हें आदेश मिला है कि वे उनकी बेटी को जिगमवान गया भेजें. वहां के राजा सुरो को एक सुंदर रानी की तलाश है. निर्देश मिलने के बाद राजकुमार सुरीरत्ना को उपहारों के साथ एक नाव में बिठाकर राजा सुरो से विवाह करने के लिए भेजा गया. जिसके बाद दोनों की मुलाक़ात हुई और राजकुमार ने रानी सुरीरत्ना से विवाह कर लिया . जिसके बाद दोनों से उअत्पन्न बच्चों ने वंश को आगे बढाया और उसी वंश के लोग आज भी अयोध्या आते हैं और उस रिश्ते की स्मृतियों को ताज़ा करते हैं . बताते चलें कि फिल्म निर्देशक जयंत सिन्हा क्रिएटिव फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं . उन्होंने भारत में 5डी फिल्मों की शुरूआत की थी . जयंत सिन्हा अपनी फिल्म के सिलसिले में कई बार अयोध्या जा चुके हैं. अब उनकी स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज पर है . सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही धार्मिक नगरी अयोध्या के तट पर लाईट कैमरा एक्शन की आवाज़ सुनने को मिलेगी .

Hindi News / Faizabad / अयोध्या की राजकुमारी सुरीरत्ना और दक्षिण कोरिया के राजा सुरो की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म

ट्रेंडिंग वीडियो