scriptमंजिल तक पहुचने का वादा लेकर बेगुनाहों के साथ करते थे जरायम पकडे गए तो बताई हकीकत  | Faizabad police Arrested Gang of robbers | Patrika News
फैजाबाद

मंजिल तक पहुचने का वादा लेकर बेगुनाहों के साथ करते थे जरायम पकडे गए तो बताई हकीकत 

लिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मासूम बेगुनाह मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का वादा लेकर अपने साथ वाहन  पर बैठाते थे और उसके बाद सुनसान जगह पर मौका पाकर उन्हें लूट लेते थे और गाड़ी से नीचे फेंक देते थे

फैजाबादJan 12, 2017 / 05:18 pm

अनूप कुमार

Faizabad Police

Faizabad Police

फ़ैज़ाबाद । पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो मासूम बेगुनाह मुसाफिरों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का वादा लेकर अपने साथ वाहन पर बैठाते थे और उसके बाद सुनसान जगह पर मौका पाकर उन्हें लूट लेते थे और गाड़ी से नीचे फेंक देते थे ।दर्दनाक बात तो यह भी है कि इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देते समय मुसाफिरों पर जानलेवा हमले भी किए हैं । इस गिरोह का मुखिया अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है । पकड़े गए अभियुक्त पहले भी जरायम की वारदातों में विभिन्न थानों में नामजद अपराधी है । 

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी की कार्यवाही

एसपी सिटी फैजाबाद उदय शंकर ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत फैजाबाद के कोतवाली नगर क्षेत्र में 11 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि बोलेरो वाहन में सवार कुछ लोग लूट की नियत से सवारियों को बैठाकर ले जाने की तैयारी में है । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर के नाका क्षेत्र से शांति चौक के पास मौजूद वाहन और उसमें बैठे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया । जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह सवारियों को बैठाकर ले जाते थे और रास्ते में सुनसान जगह पर हथियार दिखा कर उसे लूटपाट करते थे और सुनसान स्थल पर धकेल देते थे । कई बार इन्होंने अपराध की वारदातों को अंजाम देते समय बेगुनाह लोगों पर जानलेवा हमले भी किए हैं । आरोपियों ने फैजाबाद जनपद के अलावा पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों में भी आपराधिक वारदातें कर चुके हैं । 

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज है कई मुकदमे

पुलिस हिरासत में मौजूद अभियुक्तों में सुरेंद्र यादव निवासी तार गौहान थाना महाराजगंज जनपद फैजाबाद के पास से एक देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस, सूर्य प्रकाश निषाद निवासी सरायरासी थाना महाराजगंज के कब्जे से एक चाकू और संतोष सिंह उर्फ पिंटू सिंह निवासी महाराजगंज जनपद फैजाबाद के कब्जे से भी एक चाकू और कुछ नकदी बरामद हुई है । वही पुलिस ने घटना को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली जीप को भी बरामद कर लिया है । पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर लूट और छिनैती सहित हत्या के प्रयास के मुकदमे भी दर्ज हैं । वही इस गैंग का सरगना अभी पुलिस की पहुंच से दूर है ।गिरफ्तारी की कार्रवाई में चौकी प्रभारी नवीन मंडी सुधीर कुमार यादव,चौकी हवाई पट्टी प्रभारी पारसनाथ यादव के साथ आरक्षी मोहित रत्न सर्विलांस सेल प्रभारी के के गुप्ता सहित आरक्षी बलवंत सिंह,नितिन सिंह,धर्मराज शर्मा,ओमप्रकाश सिंह धर्मेंद्र सिंह,इंद्रेश यादव सदस्य स्वाट टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया ।

Hindi News / Faizabad / मंजिल तक पहुचने का वादा लेकर बेगुनाहों के साथ करते थे जरायम पकडे गए तो बताई हकीकत 

ट्रेंडिंग वीडियो