कब जारी होगा एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card)
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही नोटिस जारी की जाएगी। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in में से किसी भी वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। कितने अंक वाले कैंडिडेट्स होंगे पास
इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य श्रेणी वाले उम्मीदवार को कम से कम 40 प्रतिशत अंक और आरक्षित श्रेणी वालों का 35 प्रतिशत लाना जरूरी है।
एडमिट कार्ड से पहले जारी होगी सिटी स्लिप (UGC NET Admit Card)
एनटीए ने नोटिस जारी कर बताया है कि एडमिट कार्ड से पहले सिटी स्लिप जारी किया जाएगा। सिटी स्लिप में उम्मीदवारों को अपने शहर की जानकारी मिलेगी और उन्हें एग्जाम सेंटर का पता चलेगा। इस स्लिप में परीक्षा की तारीख, केंद्र और अन्य जानकारी रहेगी।
जून में हुई थी परीक्षा (UGC NET Exam)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। एनटीए ने शाम को एक नोटिस जारी कर कहा कि 9.08 लाख कैंडिडेट्स के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। हालांकि, पेपर लीक की सूचना मिलते ही इसे 19 जून को रद्द कर दिया गया। यूजीसी नेट परीक्षा देश के 317 शहरों में आयोजित की गई थी।