scriptUPSC NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत | UPSC NDA registration 2025 last date today upsc.gov.in | Patrika News
शिक्षा

UPSC NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

UPSC NDA Exam: आज सीडीएस I और NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है। यूपीएससी ने इस संबंध में नोटिस जारी किया है।

नई दिल्लीDec 31, 2024 / 10:23 am

Shambhavi Shivani

UPSC NDA Exam
UPSC NDA Exam: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा (CDS 1 2025) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (NDA, NA 1 2025) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। इच्छुक कैंडिडेट्स आज यानी कि 31 दिसंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर लें। 
यह भी पढ़ें

कहीं Happiness Course तो कहीं गीता स्टडीज, इस साल उच्च शिक्षा में लॉन्च किए गए ये Special Courses

प्रवेश पात्रता को पूरा करना है जरूरी (UPSC NDA Exam)

यूपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा के लिए कुछ समय पहले नोटिस जारी किया था। यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का प्रवेश पात्रता को पूरा करना जरूरी है। वहीं कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड दिए जाने का ये मतबल होगा कि आयोग द्वारा कैंडिडेट्स को अंतिम मंजूरी दे दी गई है। वहीं इंटरव्यू में सेलेक्शन होने के बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। 
यह भी पढ़ें

इस्तीफा को लेकर चर्चा में आईं ये महिला IPS, लेडी सिंघम के नाम से हैं बिहार में मशहूर 

नोट कर लें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी 
  • वैलिड आईडी कार्ड (आधार कार्ड/वोटर कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ स्कूल फोटो आईडी/ राज्य/ केंद्र सरकार द्वारा जारी कोई अन्य फोटो आईडी कार्ड) 
  • कक्षा 10-12वीं की मार्कशीट

ऐसे करें आवेदन (UPSC NDA Registration 2025)

  • सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं 
  • यहां होमपेज पर संबंधित भर्ती परीक्षा की लिंक पर क्लिक करें 
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन करें 
  • सभी दस्तावेज अपलोड करें 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट बटन दबाएं 
  • अंत में कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 

Hindi News / Education News / UPSC NDA परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो