1.9 Crore उम्मीदवारों ने किया आवेदन
RRB Group D Recruitment 2018 के एग्जाम हेतु 1.9 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इस भर्ती के लिए एग्जाम 17 सितंबर से शुरू हुए थे। एग्जाम के समय उम्मीदवार अपने valid identity proof तथा passport size photo साथ जरूर लेकर जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें RRB Group D Admit Card 2018
— सबसे पहले official website http://www.indianrailways.gov.in पर जाएं और recruitment tab पर क्लिक करें।
— इसके बाद RRB की अलग—अलग रीजनल वेबसाइट्स दिखेंगी जहां पर अपने स्टेट की वेबसाइट पर क्लिक करें।
— इसके बाद admit card link पर क्ल्कि करें।
— इसके बाद अपनी user-ID और date of birth डालें।
— इसके बाद login पर क्लिक करें। इसके बाद आपका admit card स्क्रीन पर सामने आ जाएगा जिसको डाउनलोड करें तथा उसका प्रिंट आउट ले लेवें।
62 हजार 907 पदों की भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी लेवल 1 के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए फरवरी में नोटिफिकेशन जारी किया था। सभी चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवारों को उनके द्वारा चुनी गई आरआरबी में नियुक्त किया जाएगा।
RRB Websites
RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)
RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
RRB Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)
RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)
RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)
RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)
RRB Allahabad (rrbald.gov.in)
RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)
RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
RRB Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
RRB Thiruvananthapuram (rrbthiruvananthapuram.gov.in)