अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को समूह में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य में जितने ही नए शिक्षक भर्ती किए गए हैं, उनको शिक्षण की विभिन्न विधाओं से रूबरू करवाया जा रहा है ताकि वे अध्यापन का कार्य अधिक बेहतर तरह से कर सकें। इस दौरान इन शिक्षकों को पढ़ाने के दौरान होने वाली दिक्कतों का भी समाधान किया जा रहा है।
इसी तरह स्कूल व्याख्याताओं के 5000 रिक्त पदों हेतु 15 जनवरी को परीक्षा प्रस्तावित की गई है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं के पद काफी समय से रिक्त थे जिन्हें भरने का कार्य हाल ही शुरु किया गया था। इन पदों पर भर्ती से सरकारी स्कूलों में चल रहा शिक्षकों का अभाव दूर हो सकेगा।