scriptबिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सेंटअप परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, जानिए कब-कब होंगे एग्जाम | bihar board sent up exam 2025 10th and 12th dates released know when will be exam held | Patrika News
परीक्षा

बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सेंटअप परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, जानिए कब-कब होंगे एग्जाम

Bihar Board Sent Up Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। यहां देखें-

पटनाOct 25, 2024 / 09:16 am

Shambhavi Shivani

Bihar Board Sent Up Exam 2025
Bihar Board Sent Up Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बीएसईबी ने बिहार बोर्ड सेंट-अप परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर देख सकेंगे। जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10वीं की सेंटअप परीक्षाएं 19 नवंबर से 22 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी और 18 नवंबर, 2024 को समाप्त होंगी।

कब से कब तक होगी 10वीं की परीक्षा (Bihar Board Sent Up Exam 2025)

मालूम हो कि 10वीं कक्षा की परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच। 
Bihar Board 10th Exam

कब से कब तक होगी 12वीं की परीक्षा (Bihar Board Sent Up Exam 2025)

वहीं 12वीं की परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू होंगी और 18 नवंबर, 2024 को समाप्त होंगी। 12वीं की परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक। 
यह भी पढ़ें

खादी उत्कृष्टता केंद्र ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 9 नवंबर से पहले कर दें अप्लाई

सेंट अप में हो गए फेल तो नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Sent Up Exam 2025)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए सेंट अप (Bihar Board Sent Up Exam 2025) परीक्षा में पास करना जरूरी है। यदि कोई छात्र बोर्ड सेंट अप परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं या फिर फेल हो जाते हैं तो वे वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam 2025) नहीं दे पाएंगे। 
यह भी पढ़ें

Happiness Course के बाद इस IIM ने शुरू किए 11 मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम, जानिए क्या है खास

कब जारी होगी परीक्षा की डेटशीट (Bihar Board Exam 2025 Date Sheet) 

बिहार बोर्ड सबसे पहले परीक्षा कराने के लिए जाना जाता है। इस साल भी बोर्ड ने अभी से परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी है। वर्ष 2025 में बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने में होंगी। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही डेटशीट भी जारी कर दिए जाएं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Hindi News / Education News / Exam / बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सेंटअप परीक्षा के लिए जारी किया शेड्यूल, जानिए कब-कब होंगे एग्जाम

ट्रेंडिंग वीडियो