छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (cgpsc) ने पिछले साल 48 पदों पर भी सिविल जजों की भर्ती की प्रोसेस शुरू हुई थी, जिसकी प्रिलिम्स 26 फरवरी को हो चुकी है। अब मुख्य परीक्षा आयोजित हो रही है। सीजीपीएससी ने सिविल जज (मुख्य परीक्षा) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। ध्यान रहे, इस कार्ड के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इसे वेबसाइट से जरूर डाउनलोड कर लें।
यह भी देखें: CGPSC: छत्तीसगढ़ में सिविल जजों की भर्ती, 1.36 लाख रुपए है सैलरी
इसमें वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जो प्रिलिम्स में सफल होकर आए हैं और इनके पास सिविल जज मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड है। सिविल जज की मुख्य परीक्षा इसी माह की 27 जून 2023 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा में 521 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। मुख्य परीक्षा में कई अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट हो जाएंगे। इसमें चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में सिलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Civil Judge: सिविल जज के 245 पदों के लिए निकली भर्ती, तीन चरणों में होगी परीक्षा
मुख्य परीक्षा में बैठेंगे 521 अभ्यर्थी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सिविल जज परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 521 का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हो पाया है। अब इनमें से भी आधे से ज्यादा अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए चुने जाएंगे। इंटरव्यू में चुने जाने के बाद 48 को नियुक्ति दे दी जाएगी। यह सभी भर्तियां छत्तीसगढ़ राज्य के लोअर कोर्ट में होगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
छत्तीसगढ़ सिविल जज मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को आफिशियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। सबसे पहले अभ्यर्थी को आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर ‘cgpsc civil judge Mains admit card’ पर क्लिक करने पर एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा। इसके बाद सीजीपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेंगे और प्रिंट कर लेंगे। इसी एडमिट कार्ड के जरिए आपको एग्जाम में एंट्री मिलेगी।
UPSC ने निकाल 100 से अधिक पदों पर भर्ती
यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए 100 से अधिक पदों पर भर्ती निकला गई है। यह सभी पद मेडिकल क्षेत्र के हैं। इसमें शामिल होने के लिए यूपीएससी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सभी पदों के आगे आवेदन की लिंक दी गई है। आवेदन की अंतिम तारीख 29 जून निर्धारित की गई है। यह सभी पद केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत है। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून, 2023 है। आवेदक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यहां पढ़ें विस्तार से…।
UPSC: यूपीएससी ने निकाली मेडिकल ऑफिसर सहित 100 से अधिक पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट ग्रेड-3 सहित 671 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स
जिला निर्वाचन कार्यालय कांकेर एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय, छत्तीसगढ़ ने असिस्टेंट ग्रेड-3 एवं चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 जून, 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र जिला उत्तर बस्तर कांकेर की ऑफिशियल वेबसाइट kanker.gov.in पर उपलब्ध हैं। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों मोड में भरा जा सकता है। इस भर्ती के तहत कुल 671 पदों को भरा जाएगा। जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 का 1, स्टेनो टाइपिस्ट के 9, असिस्टेंट ग्रेड-3 के 16, फर्राश के 4, वाहन चालक के 6, चपरासी के 483, आकस्मिक फंड चपरासी के 138, प्रॉसेस सर्वर के 3, चौकीदार के 10 एवं चतुर्थ श्रेणी अर्दली के 3 पद निर्धारित किए गए हैं। आवेदक जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफलाइन आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भरकर एवं संबंधित दस्तावेज अटैच करके पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से 26 जून तक निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।
यहां पढ़ें विस्तार से…।
Govt Jobs: छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट ग्रेड-3 सहित 671 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स