ब्रिटेन: UK के अगले PM के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम फाइनल, ये हैं रेस में आगे
22 जुलाई को घोषित होंगे अंतिम परिणाम
कंजर्वेटिव पार्टी के अंतिम 10 उम्मीदवारों के लिए सभी सांसद वोट करेंगे। जिस भी किसी उम्मीदवार को 17 से कम वोट मिलते हैं वह पहले चरण से बाहर हो जाएगा। इस तरह से फिर अगले सप्ताह बाकी बचे उम्मीदवारों के लिए मतदान किया जाएगा। फिर अंतिम दो लोकप्रिय उम्मीदवारों के लिए वोटिंग की जाएगी। जीतने वाला उम्मीदवार कार्यवाहक पीएम थेरेसा मे ( Theresa May ) की जगह लेगा और कंजर्वेटिव पार्टी का नेता बनेगा। मतदान का परिणाम 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
ब्रिटेन: थेरेसा मे ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, चुनाव होने तक बनी रहेंगी पार्टी की नेता
बोरिस जॉनसन रेस में सबसे आगे
प्रधानमंत्री बनने की रेस में बोरिस जॉनसन ( Boris Johnson ) सबसे आगे हैं। बुधवार को बोरिस जॉनसन ने अपना नेतृत्व अभियान शुरू किया। किसी भी प्रतिद्वंदी की तुलना में सांसदों का सबसे अधिक सार्वजनिक समर्थन हैं। ब्रेक्जिट को लेकर बोरिस जॉनसन ने साफ कर दिया है कि अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। सांसदों को दिए अपने एक भाषण में पूर्व विदेश सचिव बोरिस ने अक्टूबर के अंत तक ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने का संकल्प लिया है। जॉनसन ने अपनी योजना को थोड़ा विस्तार रूप से रखा और जोर दिया कि बिना किसी सौदे के छोड़ना उनका उद्देश्य नहीं था।
ये 10 नेता रेस में शामिल
प्रधानमंत्री थेरेसा मे के इस्तीफा देने का बाद देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसको लेकर कई उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। हालांकि अंततः 10 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए थे। अब सभी 10 उम्मीदवारों के लिए सांसद वोट करेंगे और फिर जीत हासिल करने वाला कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता बनेगा। रेस में ये हैं 10 उम्मीदवार..
– पर्यावरण सचिव माइकल गोव ( Environment Secretary Michael Gove )
– स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ( Health Secretary Matt Hancock )
– पूर्व मुख्य सचेतक मार्क हार्पर (Former Chief Whip Mark Harper)
– विदेश सचिव जेरेमी हंट (Foreign Secretary Jeremy Hunt )
– गृह सचिव साजिद जाविद ( Home Secretary Sajid Javid )
– पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ( Former Foreign Secretary Boris Johnson )
– सदन के पूर्व नेता एंड्रिया लेडसम ( Former Leader of the House Andrea Leadsom)
– पूर्व कार्य और पेंशन सचिव एस्तेर मैकवी ( Former Work and Pensions Secretary Esther McVey )
– ब्रेक्सिट के पूर्व सचिव डोमिनिक राब ( Former Brexit Secretary Dominic Raab )
– अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव रोरी स्टीवर्ट ( International Development Secretary Rory Stewart )
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.