25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज़िम्बाब्वे में 4.9 तीव्रता के भूकंप से थर्राई धरती

Earthquake In Zimbabwe: दुनियाभर में भूकंप के कई मामले हर दिन देखने को मिल रहे हैं। आज ज़िम्बाब्वे में भूकंप का झटका महसूस किया गया।

2 min read
Google source verification
Earthquake

भूकंप (Earthquake) के कई मामले दुनियाभर में हर दिन सामने आ रहे हैं। समय के साथ भूकंप के मामलों में इजाफा भी हो रहा है और यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। आज, सोमवार, 23 दिसंबर को आए भूकंपों में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) में आया भूकंप भी शामिल है, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9 रही। ज़िम्बाब्वे में यह भूकंप क़रीबा (Kariba) से 17 किलोमीटर साउथर्न साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 9 बजकर 09 मिनट पर आया। ज़िम्बाब्वे में आज आए इस भूकंप की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey – USGS) ने भी की।

भूकंप की कितनी रही गहराई?

ज़िम्बाब्वे में आज आए इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही।


नहीं हुआ नुकसान

ज़िम्बाब्वे में आज आए इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि प्रभावित क्षेत्र और आसपास के कुछ इलाकों में लोगों को भूकंप का झटका ज़रूर महसूस हुआ।

यह भी पढ़ें- ब्राज़ील में भीषण रोड एक्सीडेंट, 38 लोगों ने गंवाई जान

गंभीर विषय है भूकंप के मामलों में वृद्धि

दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान (Japan) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में आए भूकंप से भी नुकसान हुआ था। 3 अप्रैल को ताइवान (Taiwan) में आए भूकंप ने भी कुछ तबाही मचाई और 17 दिसंबर को वानूआतू (Vanuatu) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों में वृद्धि गंभीर विषय है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आतंकवाद का कहर जारी, आतंकी हमले में 16 सैनिकों की मौत और 8 घायल