पुतिन से मिलने की तैयारी में ट्रंप
ट्रंप अब पुतिन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। यह बात किसी से भी छिपी नहीं है कि ट्रंप और पुतिन दोस्त हैं। हाल ही में फ्लोरिडा (Florida) के पाम बीच (Palm Beach) में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट (Mar-a-Lago Resort) में रिपब्लिकन गवर्नरों के साथ एक मीटिंग के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, “पुतिन मुझसे मिलना चाहते हैं और हम इस मीटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं।”
कब हो सकती है मीटिंग?
ट्रंप ने यह तो बताया कि पुतिन उनसे मिलना चाहते हैं और वह दोनों के बीच मीटिंग की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन यह मीटिंग कब होगी, इस बारे में ट्रंप ने कुछ नहीं बताया। वहीं क्रेमलिन (Kremlin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Dmitry Peskov) ने बताया कि अमेरिका की तरफ से अब तक उनके पास ट्रंप और पुतिन की मीटिंग से जुड़ा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
रूस-यूक्रेन युद्ध ही होगा चर्चा का विषय
ट्रंप और पुतिन के बीच मीटिंग कब होगी, इस बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि इस मीटिंग में चर्चा का विषय रूस-यूक्रेन युद्ध ही होगा, यह बात तय है। ट्रंप किसी भी तरह से इस युद्ध को खत्म कराना चाहते हैं। पुतिन भी इस युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बारे में वह अपनी शर्तों से समझौता नहीं करेंगे, जिसमें यूक्रेन को कभी भी नाटो (NATO) का सदस्य न बनाना सबसे प्रमुख शर्त है।