कासिमी के निधन पर शारजाह में तीन दिवसीय आधिकारिक शोक की घोषणा की गई है। इस दौरान शरीर के आगमन और अंतिम संस्कार की प्रार्थना के साथ यूएई के झंडे आधे झुका दिए गए हैं।
लंदन में दिखा खौफनाक मंजर, उड़ते विमान से नीचे गिरा यात्री
बता दें कि शेख खालिद बिन सुल्तान अल कासिमी ब्रिटिश फैशन लेबल कासिमी के मालिक थे, जो 2008 से कारोबार में है। उनके पिता शेख डॉ. सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने 1972 से शारजाह पर शासन किया।
इससे पहले डॉ. शेख सुल्तान की पहली शादी से हुए उनके सबसे बड़े बेटे, शेख मोहम्मद बिन सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासिमी का 1999 में 24 वर्ष की आयु में ड्रग्स के ओवरडोज से निधन हो गया था।
UAE ने शेख खालिद के निधन पर शोक प्रकट किया
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि शव के आने का समय और अंतिम संस्कार की घोषणा बाद में की जाएगी। एक बयान में, रूलर्स कोर्ट ने शारजाह के शासक, मृतक के परिवार और अल कासिमी परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी ने अल्लाह से स्वर्ग में कासिमी की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।
ब्रिटिश रिटेल टाइकून सर फिलिप ग्रीन पर अमरीका में लगा दुराचार का आरोप
विदेश मामलों के मंत्रालय ने भी शेख खालिद की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। इस बीच राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान ( Shaikh Khalifa Bin Zayed Al Nahyan ) ने संयुक्त अरब अमीरात में तीन दिवसीय शोक सभा का आदेश दिया जिसमें आधे-अधूरे झंडे लहराए गए।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.