scriptRussia की एयरफील्ड पर फ्यूल टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल | Three people killed in fuel tanker explosion at Russian Airfield | Patrika News
यूरोप

Russia की एयरफील्ड पर फ्यूल टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

रूस के एक एयरफील्ड पर ब्लास्ट से 3 लोगों की मौत हो गई है। यह ब्लास्ट एक फ्यूल टैंकर में हुआ है।

Dec 05, 2022 / 01:26 pm

Tanay Mishra

fuel_tanker_explosion.jpg

Fuel tanker explosion

रूस (Russia) में हाल ही में एक धमाके की घटना सामने आई है। रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) के साउथईस्ट में स्थित शहर रयाज़ान (Ryazan) के पास स्थित रुसी एयरफील्ड (Airfield) पर एक फ्यूल टैंकर (Fuel Tanker) में किसी वजह से ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह की है। हालांकि ब्लास्ट के कारण के बारे में किसी भी तरह की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।


6 लोग हुए घायल

रयाज़ान के पास स्थित रुस की एयरफील्ड पर फ्यूल टैंकर में हुए ब्लास्ट की वजह से 6 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

russian_soldier.jpg


यह भी पढ़ें

Colombia Landslide: अब तक 3 लोगों की मौत, 20 अभी भी हैं फंसे हुए



युद्ध के बीच एक झटका

24 फरवरी 2022 को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रुसी सेना ने यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए हमला कर दिया था। इस युद्ध को अब 9 महीने से भी ज़्यादा समय हो चुका है, पर अभी भी इसके रुकने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि भारी तबाही के बावजूद यूक्रेन की सेना ने अब तक 55% से भी ज़्यादा हिस्से से रुसी सेना को खदेड़ते हुए वापस कब्ज़ा कर लिया है। रुसी सेना का मनोबल इस लंबे युद्ध और कोई ठोस सफलता न मिलने की वजह से कमज़ोर पड़ रहा है। ऐसे में रयाज़ान के पास रुस की एयरफील्ड पर फ्यूल टैंकर में हुआ ब्लास्ट रूस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

वहीँ लगातार रुसी हमलों की वजह से यूक्रेन का पावर ग्रिड बुरी तरह से डैमेज हो चुका है, जिससे पूरे देश में बिजली की समस्या पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें

फुटबॉल लीजेंड Pele जल्द लौटेंगे घर, बेटी ने बताया – तबियत है स्थिर

Hindi News / World / Europe News / Russia की एयरफील्ड पर फ्यूल टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो