पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन सहित 11 कंजर्वेटिव सांसद रेस में
मे ने 24 मई को ही अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि यह बेहद अफसोस की बात है कि वह ब्रेक्सिट को डिलीवर करने में असमर्थ रहीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विदेश सचिव बोरिस जॉनसन सहित 11 कंजर्वेटिव सांसद उनकी जगह लेने की प्रतिस्पर्धा में हैं। लेकिन नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक कुछ के प्रतिस्पर्धा से बाहर होने की संभावना है। बता दें कि 10 जून को मे के उत्तराधिकारी के नामांकान की आखिरी तरीख है।
10 जून को नामांकन की आखिरी तारीख
इस चुनाव के दौरान मे कार्यवाहक पार्टी नेता बनी रहेंगी। 10 जून को नामांकन बंद होने के बाद सांसदों के पहले दौर की वोटिंग 13 जून को होगी। इसके बाद दूसरा मतदान 18 जून को होगा।
मे की आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि इससे पहले थेरेसा मे ने मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति