एक व्यक्ति की मौत, करीब दर्जन लापता
मौके पर पहुँची स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लैट्स में हुए इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही करीब दर्जन लोग इस हादसे के लापता हैं।
अफगानिस्तान में मीडिया को कंट्रोल करने का तालिबान का नया प्लान
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस के चीफ ऑफिसर रॉबिन स्मिथ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धमाके में दो लोग घायल भी हो गए। उन्हें नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आग पर पाया गया काबू
स्टेट्स ऑफ जर्सी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की वजह से फ्लैट्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि इमरजेंसी सर्विस अभी भी बचाव कार्य में लगी हुई है और लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रही है। इस धमाके से फ्लैट्स को भी नुकसान पहुँचा है।
चीफ मिनिस्टर का बयान
जर्सी की चीफ मिनिस्टर क्रिस्टीना मूर (Kristina Moore) ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, “यह कठिन समय है। पर मैं हमारी इमरजेंसी सर्विस को धन्यवाद देना चाहूँगी, जिन्होंने मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य किया। इस धमाके के बाद जगह को साफ करने में कुछ दिन का समय लगेगा, लेकिन हम हमारी पूरी कोशिश करेंगे कि सभी को अपडेट रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी का सही ढंग से घ्यान रखा जाए। साथ ही लापता लोगों को भी ढूंढा जा रहा है।”