scriptइंग्लैंड में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत | Four people died in plane crash in England | Patrika News

इंग्लैंड में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सॉमरसेट में एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई

plane crash

plane crash

लंदन। इंग्लैंड के दक्षिण पश्चिमी प्रांत सॉमरसेट में एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, छह सीट वाले इस विमान में दो पुरुष और दो महिला यात्री सवार थे और उड़ान भरने के बाद पूरी तरह आकाश में पहुंचने से पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चर्चिनफोर्ड के एक गांव के नजदीक गिर गया।

एवॉन और सोमरसेट पुलिस के अनुसार विमान डंकेसवेल हवाईअड्डे से सरे की ओर जा रहा था।

Hindi News / इंग्लैंड में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो