scriptतालिबान सरगना को लेकर बड़ा खुलासा, अमरीकी सैन्य अड्डे के करीब रहता था आतंकी मुल्ला उमर | A big disclosure about the Taliban chief, Terrorist Mullah Omar lived near the US military base | Patrika News
यूरोप

तालिबान सरगना को लेकर बड़ा खुलासा, अमरीकी सैन्य अड्डे के करीब रहता था आतंकी मुल्ला उमर

आतंकी संगठन तालिबान के सरगना मुल्ला उमर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है।
एक किताब में दावा किया गया है कि मुल्ला उमर अमरीकी सैन्य अड्डे के करीब रहता था।
2013 में मुल्ला उमर की मौत हो गई थी।

Mar 12, 2019 / 12:30 pm

Anil Kumar

तालिबान सरगना को लेकर बड़ा खुलासा, अमरीकी सैन्य अड्डे के करीब रहता था आतंकी मुल्ला उमर

तालिबान सरगना को लेकर बड़ा खुलासा, अमरीकी सैन्य अड्डे के करीब रहता था आतंकी मुल्ला उमर

एम्सटर्डम। दुनिया भर में अपने आतंकी मनसूबों को अंजाम देने वाले आतंकवादी संगठन तालिबान के सरगना को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है। दरअसल यह खुलासा हुआ है कि तालिबान के सरगना मुल्ला उमर अफगानिस्तान में वर्षों तक अमरीकी सैन्य अड्डे से महज कुछ कदमों की दूरी पर रहा करता था और वह पाकिस्तान में कभी नहीं छिपा। अमरीका हमेशा से मानता रहा था कि वह पाकिस्तान में छिपकर रह रहा है। बता दें कि यह खुलासा एक नई किताब में किया गया है। समाचारपत्र ‘द गार्डियन’ के मुताबिक, डच पत्रकार बेट्टी डैम की किताब ‘द सीक्रेट लाइफ ऑफ मुल्ला उमर’ में दावा किया गया है कि अमरीकी सैनिकों ने तो एक बार मुल्ला उमर के घर को ढूंढ़ भी लिया था, जहां वह छिपा पड़ा था लेकिन वे उस सीक्रेट रूम को ढूंढ़ पाने में असफल रहे जो उसके लिए बना था।

भारत ने रूसी हथियारों के आयात में की कमी, बीते 9 वर्षों में 42 फीसदी तक की गिरावट

2013 को हुई थी मुल्ला उमर की मौत

वर्ष 2006 से अफगानिस्तान से रिपोर्टिंग कर रहीं डैम ने पांच वर्ष से ज्यादा समय तक बायोग्राफी पर काम किया और तालिबान के सदस्यों के भी इंटरव्यू लिए, जो फरवरी में डच भाषा में प्रकाशित हुआ और जल्द ही अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। किताब के मुताबिक, मुल्ला उमर कभी भी पाकिस्तान में नहीं छिपा, जबकि अमरीका उसके पाकिस्तान में छिपने की बात मानता रहा। वह अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में अमरीकी सैन्यअड्डे से महज तीन मील की दूरी पर रहा करता था। इधर मीडिया संगठन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि जब्बार ओमारी से बात करने में डैम कामयाब रहीं जो उस समय मुल्ला उमर का बॉडीगार्ड बना जब उमर 2001 में तालिबान का शासन खत्म होने के बाद छिपने के लिए गया। रिपोर्ट में डैम के हवाले से कहा गया है कि ओमारी ने उमर को 2013 में बीमारी से उसकी मौत होने तक छिपाया। किताब में आगे लिखा गया है कि तालिबान के पतन के फौरन बाद मुल्ला उमर अमरीकी सैन्यअड्डे के करीब बने घर के एक सीक्रेट रूम में छिपकर रहने लगा था। अमरीका ने उसके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि मुल्ला उमर की मौत 23 अप्रैल, 2013 को हुई।

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / Europe News / तालिबान सरगना को लेकर बड़ा खुलासा, अमरीकी सैन्य अड्डे के करीब रहता था आतंकी मुल्ला उमर

ट्रेंडिंग वीडियो