scriptसपा के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उतरीं उनकी पत्नी, नामांकन पत्र किया दाखिल | Wife stands against husband in Lok sabha election in UP | Patrika News
इटावा

सपा के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उतरीं उनकी पत्नी, नामांकन पत्र किया दाखिल

पति के खिलाफ पत्नी के चुनाव लड़ने की घोषणा से कार्यकर्ताओं के बीच अजीबो गरीब स्थिति रहने की संभावनाएं हैं।

इटावाApr 09, 2019 / 05:10 pm

Abhishek Gupta

bjp

Unrest in BJP due to non-declaration of candidature

इटावा. इटावा संसदीय सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मृदुला कठेरिया अपने पति व भाजपा उम्मीदवार डा. राम शंकर कठेरिया के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही है। इटावा संसदीय सीट के चुनाव में यह पहला मौका है जब पति-पत्नी आमने-सामने आ गये हों। मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन मृदुला कठेरिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी जे.बी.सिंह के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के बाद मदुला कठेरिया ने बताया कि इटावा संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतरना उनका निजी फैसला है। इससे भरतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व उनके पति डा. रामशंकर कठेरिया से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- टिकट दिए जाने के बाद इस प्रत्याशी ने दिया बहुत बड़ा बयान, बसपा प्रमुख मायावती के लिए कहा यह

पति से जुड़े सवालों से बचीं-
इन सबके बावजूद डा.रामशंकर कठेरिया की मुखालफात से जुड़े हुए सवालों से उनकी पत्नी मृदुला बचती हुई नजर आईं। पति के खिलाफ पत्नी के चुनाव लड़ने की घोषणा से कार्यकर्ताओं के बीच अजीबो गरीब स्थिति रहने की संभावनाएं हैं।
Mridul katheria
पति ने नामांकन दाखिल करते वक्त साथ नहीं आई थीं पत्नी-
5 अप्रैल को इटावा ससंदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा.रामशंकर कठेरिया ने अपना नामांकन दाखिल किया था। उस वक्त उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया उनके साथ नहीं आई थी। मंगलवार को जब इस संबध में मृदुला से पत्रकारों ने वार्ता की तो उन्होंने इस बाबत अपनी नाराजगी भी जताई, लेकिन अपने पति की जीत की कामना करने से वह नहीं चूकी।

Hindi News/ Etawah / सपा के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ उतरीं उनकी पत्नी, नामांकन पत्र किया दाखिल

ट्रेंडिंग वीडियो