उत्तर प्रदेश के इटावा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से 28 दिसंबर को पत्र मिला। जिसके अनुपालन में जिले में संचालित सभी विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा एक से 8 तक के सभी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से नियंत्रित सभी परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई, आईसीएससी सहित अन्य बोर्ड के विद्यालयों अवकाश रहेगा।
पिछले तीन दिनों से मौसम में आया जबरदस्त परिवर्तन
पिछले 3 दिनों से लगातार ठंड पड़ रही है । शीतलहर भी चल रही है। स्कूलों में आने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। तापमान मेरी काफी कमी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इसकी जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा निषाद सिंह लखनऊ जिला अधिकारी इटावा मुख्य विकास अधिकारी इटावा शिक्षा निदेशक बेसिक कानपुर मंडल कानपुर सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई है।