अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटेलीजेंट माइंड की और से आयोजित इस सम्मान समारोह में विवेक यादव को एजूकेशन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत के प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास, सीबीएसई के राष्ट्रीय अधिकारी, कई राजनीतिक, साहित्य क्षेत्रों की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। जहां ब्रिटिश बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसको लेकर शिक्षक जगत में प्रसन्नता व्याप्त है। इससे पूर्व भी विवेक यादव को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। विवेक शैक्षिक गुणवत्ता के लिए नवीन प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं।