पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सैफई गांव के विकास के लिए तारीफ कर आभार प्रकट किया। प्रो. कठेरिया सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे।
प्रो. कठेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि यह सैफई गांव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का पैतृक गांव है। मुझे यह कहने में गर्व का एहसास हो रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय नेता जी ने अपने गांव को बहुत अच्छा बनाया है। इतनी अच्छी जब बिल्डिंग देखते है तो मुझे लगता है कि शहर में अच्छे कालेज और संस्थान मिल जायेगे लेकिन गांव में भी इतना अच्छा हो सकता है यह बड़ी बात है इसके लिए मैं नेता जी का आभार प्रकट करता करता हूं। यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तारीफ कई दफा कर चुके हैं। 23 नवंबर 2019 को इटावा सफारी पार्क के शुभारंभ मौके पर भी प्रो. कठेरिया ने नेताजी मुलायम सिंह यादव की तारीफ इटावा सफारी पार्क की परिकल्पना को लेकर की थी।
भले ही प्रो.रामशंकर कठेरिया ने सैफई के विकास के बहाने नेता जी की तारीफ की हो लेकिन आज 2017 से योगी सरकार मे सैफई गांव विकास से अछूता ही दिखाई दे रहा है । सैफई मे अखिलेश सरकार के समय से चलने वाली सभी विकास योजनाए ठप पडी हुई है क्यो कि योगी सरकार सैफई की किसी भी योजना पर मेहरबान नही है । यह बात सही है पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई गांव को भ्रमण कर चुके है । उन्होने सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी प्रबंधन भी कोविड काल मे काम काज की सराहना भी की थी ।