हर बारात की शान बना आज मेरे यार की शादी है लगता है जैसे सारे संसार की शादी है …… गीत हर बारात की शान बना हुआ है। इसके आलावा बैंडबाजों में भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। लगभग हर बैंडबाजे वाले इस गीत को शादियों में गाते हैं और लोगों की भी खूब पसंद बनी हुई है।
बेटे की मौत ने मोड़ दिया रुख बकौल प्यारे लाल आज बड़ी खुशी होती जब वह इस गीत को सुनते हैं, लेकिन जब उनके बेटे की मौत हो गई तो वह बॉलीवुड छोड़कर वापस अपने परिवार के पास आ गए और उन्होंने पान की दुकान खोल ली। हालांकि आज वह पान की दुकान के साथ जनरल स्टोर भी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वह बॉलीवुड से इतनी जल्दी लौटते नहीं, लेकिन उनके परिवार को उनकी जरूरत थी।
नाती को सिखा रहे है संगीत प्यारेलाल का कहना कि भले उन्होंने अपने करियर को त्याग दिया है, लेकिन वह अपने नाती शशांक को जरूर संगीत की दुनिया में बुलंदी तक पहुंचाएंगे। आज भी उनके कई शिष्य जैसे विष्णु नारायण आदि ने संगीत में मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि बॉलीवुड में तमाम लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।