मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उज्जेपुर का है। बताया जा रहा है कि यहां का रहने वाला अवधेश दिल्ली में रहता है। वो तीन दिन पहले ही गांव आया था। इस दौरान मृतका का भाई उसे उसके गांव से वहां छोड़ने आया था। आरोप है कि इसके बाद ही अवधेश ने मारपीट कर बुधवार को घटना को अंजाम दिया। अवधेश ने पत्नी कांति देवी, डेढ़ वर्षीय बेटी अलखिया और तीन वर्षीय बेटी आशी को बांधकर कमरे में बंद किया और आग लगा दी। सुबह जब गांव के लोगों ने घर से धुआं उठता देखा तो अनहोनी की आशंका से पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला तो तीनों शव बुरी तरह जल चुके थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में रिश्तेदारी व अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही है।