जावेद जाफरी के पिता जगदीप जाफरी भी एक मशहूर कॉमेडियन थे। उन्होंने फिल्म ‘शोले’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ जैसी हिट फिल्मों से लोगों को खूब हंसााया। उनके तमाम करेक्टर्स को आज भी लोग अपने जहन में बैठाए हुए हैं।
कई शोज में बतौर जज, एंकर, वीओ आर्टिस्ट उन्होंने अपना हुनर बिखेरा। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने कई हिट- सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बीते कुछ सालों में जावेद ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘फायर’, ‘अर्थ’, ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’ और ब्लॉकबस्टर ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। उनमें मिमिक्री का भी हुनर कूट-कूट कर भरा है। कई अवॉर्ड शोज में वो बतौर होस्ट भी दिखाई दिए।
इतना ही नहीं जावेद जाफरी ने साल 2014 में राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई। आम आदमी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि उनके हाथ हार लगी थी।
ये तो हो गई उनकी प्रोफेशनल लाइफ, अब बात कर लेते हैं उनकी पर्सनल लाइफ की, जिसके चलते भी वो कई बार सुर्खियों में रहे हैं। दरअसल शुरुआत के वक्त में जावेद जाफरी के अपने पिता के साथ संबंध कुछ खास अच्छे नहीं थे। दरअसल उनके पिता को शराब औऱ जुएं की लत थी। इंडस्ट्री में भी ये बात सब जानते थे। इसी के चलते जावेद जाफरी अपने पिता से खुश नहीं रहते थे।