बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की दोस्त ने एक्ट्रेस की विदाई का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पति फहद अहमद के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। जिसके साथ ही गोल्डन कलर की जूलरी पहनी है। वे रोती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उनके साथ भाई ईशान भास्कर और मां इरा भास्कर भी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े –
दलजीत कौर बनीं मिसेज पटेल, हिंदू रीति-रिवाज से बिजनेसमैन निखिल पटेल संग रचाई शादी वीडियो शेयर करते हुए स्वरा भास्कर की दोस्त ने लिखा कि, स्वरा भास्कर की विदाई का वक्त हम सभी के लिए भावात्मक और अभिभूत करने वाला पल था। दोस्त ने कैप्शन में ये भी बताया कि स्वरा की विदाई के वक्त उनके पिता सी उदय भास्कर वीडियो के फ्रेम से खुद को दूर कर लिया था। इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए स्वरा के पिता सी उदय भास्कर ने लिखा, ‘इस मार्मिक पल को शेयर करने के लिए आपका शुक्रिया। स्वरा की शादी हो गई है। हां, क्रूर कमोडोर के पास फ्रेम से बाहर रहने का अच्छा कारण था। वास्तव में एक खड़ूस पिता के लिए ये भावनात्मक पल रहा। हमारी प्रिय स्वरा की विदाई।’
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों ने दोबारा से शादी की है। स्वरा के पति फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के प्रेसिडेंट हैं। कपल की शादी में कांग्रेस लीडर राहुल गांधी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक शामिल हुए थे। इसके अलावा जया बच्चन ने भी फहद और स्वरा की शादी में शिरकत की थी। इस दौरान मास्क में एंट्री लेने पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था।
यह भी पढ़े –
अर्जुन कपूर संग रिलेशन को मलाइका ने बताया प्री-हनीमून फेज, वेडिंग प्लान पर कही ये बात