scriptशूटिंग के दौरान सनी लियोनी को लगी चोट, इंजेक्शन का नाम सुनते ही रोते हुए लगीं चिल्लाने, देखें वीडियो | Sunny Leone injured during film quotation gang shooting shares behind the scene video | Patrika News
मनोरंजन

शूटिंग के दौरान सनी लियोनी को लगी चोट, इंजेक्शन का नाम सुनते ही रोते हुए लगीं चिल्लाने, देखें वीडियो

Sunny Leone injured : एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं। इस बीच शूटिंग के दौरान वह घायल हो गईं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Jan 31, 2023 / 03:50 pm

Jyoti Singh

sunny_leone_injured_during_film_quotation_gang_shooting_shares_behind_the_scene_video.jpg
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ (Quotation Gang) की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच सेट पर वह एक हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, शूटिंग के दौरान सनी को चोट लग गई। उनके पैर के अंगूठे से खून निकलने लगा। हादसे के समय उनके आसपास टीम के कुछ लोग भी खड़े हैं। चोट लगने पर उनकी टीम स्प्रे कर सनी का इलाज करती दिखाई दे रही है। वहीं सनी काफी परेशान दिख रही हैं। ऐसे में जब वह सुनती हैं कि उन्हें इंजेक्शन लगवाना चाहिए तो ये सुनते ही वह चिल्लाने लगती हैं। इस वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।


https://twitter.com/AyanshMishra3/status/1620364776542203904?ref_src=twsrc%5Etfw
वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि सनी लियोनी को पैर के अंगूठे में चोट लगी है। उनके अंगूठे से खून निकलता दिखाई दे रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। ऐसे में उनकी टीम स्प्रे कर उनका इलाज करती दिखाई दे रही है। वीडियो में सनी फिल्म के गेटअप में नजर आ रही हैं, जिसे पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

यह भी पढ़े – शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ती होने जा रही पठान की टिकट!
बता दें कि कुछ दिन पहले ही सनी की फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर (Quotation Gang Trailer) रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ‘कोटेशन गैंग’ एक धांसू क्राइम थ्रिलर है। जिसमें जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। ये अलग-अलग गैंग्स की कहानी है जो मुंबई, चेन्नई और कश्मीर में फैले हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर में सनी काफी खतरनाक नजर आई थी।

गौरतलब है कि सनी लियोनी की यह फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ तमिल फिल्म है जिसे अपनी ऑरिजिनल भाषा के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज होगी। विष्णु कन्नन, डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘कोटेशन गैंग’ के प्रोड्यूसर भी हैं। असी की शूटिंग में एक्ट्रेस बिजी चल रहीं थी जब उन्हें चोट का शिकार होना पड़ गया। इस बीच फैंस भी सनी से उनका हाल पूछ रहे हैं। साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / शूटिंग के दौरान सनी लियोनी को लगी चोट, इंजेक्शन का नाम सुनते ही रोते हुए लगीं चिल्लाने, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो