scriptSidhu Moosewala की मां ने ‘बेटे’ को दिया जन्म, पिता ने जूनियर सिद्धू को गोद में लेकर काटा केक, देखें फोटो | Sidhu Moosewala mother Charan Kaur gave birth to baby boy through ivf balkaur singh shared photo | Patrika News
मनोरंजन

Sidhu Moosewala की मां ने ‘बेटे’ को दिया जन्म, पिता ने जूनियर सिद्धू को गोद में लेकर काटा केक, देखें फोटो

Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठी है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर (Charan Kaur) ने बेटे को जन्म दिया है। खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

Mar 17, 2024 / 09:31 am

Gausiya Bano

Sidhu Moosewala younger brother

जूनियर सिद्धू मूसेवाला की ग्रैंड एंट्री

Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठी है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया है। खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।


सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर बेबी और सिद्धू की फोटो के साथ तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, शुभदीप (सिद्धू मूसेवाला) से प्यार करने वाली लाखों आत्माओं के आशीर्वाद से भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारे समूह में रखा है। वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी है। इस पोस्ट के बाद सबका कहना है कि सिद्धू मूसेवाला ने नए रूप में दोबारा अपने घर में वापसी की है।

यह भी पढ़ें

सिद्धू मूसेवाला की मां 58 की उम्र में IVF तकनीक से दोबारा मां बनने को क्यों हुईं मजबूर?



यहां देखें फोटो:

sidhu.jpg

पिछले महीने ही यह खबर सामने आई कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण सिंह ने दोबारा मां बनने के लिए IVF तकनीक का सहारा लिया। वह 58 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुईं और बताया गया कि उनकी डिलीवरी मार्च में हो सकती है। और अब उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।

Hindi News / Entertainment / Sidhu Moosewala की मां ने ‘बेटे’ को दिया जन्म, पिता ने जूनियर सिद्धू को गोद में लेकर काटा केक, देखें फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो