Sidhu Moose Wala के आखिरी सॉन्ग ‘वार’ ने रिलीज होते ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, इंटरनेट पर मचाई धूम
Sidhu Moose Wala New Song Vaar Release : दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आखिरी सॉन्ग ‘वार’ उनके ऑफिशियल चैनल पर मंगलवार को जारी किया गया है। कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
Sidhu Moose Wala के आखिरी सॉन्ग ‘वार’ ने रिलीज होते ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, इंटरनेट पर मचाई धूम
Sidhu Moose Wala New Song Vaar Release : लंबे इंतजार के बाद फाइनली आज दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का आखिरी सॉन्ग ‘वार’ (Vaar) रिलीज हो गया है। वहीं रिलीज होने के साथ ही सॉन्ग ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। कुछ ही घंटे के अंदर ही उसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल चुके हैं। वहीं सिंगर के फैंस में भी सॉन्ग को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का ये आखिरी सॉन्ग है, जिसकी रिलीज डेट का एनाउंसमेंट सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर किया गया था।
अब तक दो मिलियन से ज्यादा व्यूज बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के सॉन्ग ‘वार’ को उनके ऑफिशियल चैनल पर मंगलवार को जारी किया गया है। सॉन्ग हरि सिंह नलवा की जिंदगी व उनके साहस को पेश करता है। वहीं यूट्यूब चैनल पर रिलीज हाेते ही लाखाें लाेगाें ने सॉन्ग को लाइक किया है। यही कारण है कि सिर्फ एक घंटे में ही दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वहीं सॉन्ग को लेकर लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
‘एसवाईएल’ को लेकर हुआ था विवाद सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ‘वार’ उनका दूसरा सॉन्ग है। इससे पहले उनका गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज हुआ था। इस गाने को लेकर काफी विवाद भी हो गया था। हालांकि बाद में कानूनी शिकायत के बाद इस सॉन्ग को यूट्यूब चैनल से हटा लिया गया था। जिसके बाद सिंगर की मां चरण कौर ने बताया कि 8 नवंबर को एक नया धार्मिक गीत ‘वार’ रिलीज हो रहा है। मूसेवाला ने इसके वीडियो में पंजाब और पंजाबियों की शान का जिक्र किया है। इसमें किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली कूच के शॉट भी दिखाए गए हैं।
यह भी पढ़े – बॉलीवुड की असफलता पर बोले KGF स्टार Yash, पहले नार्थ वाले हमारी फिल्मों का मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब…29 मई को हुई थी सिंगर की हत्या गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 काे पंजाब के मानसा में अज्ञात हमलावराें ने गाेलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कई आराेपिताें काे गिरफ्तार भी किया गया था। लारेंस बिश्नाेई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। मूसेवाला हत्याकांड में इंसाफ नहीं मिलने पर पिता बलकाैर सिंह देश छाेड़ने की धमकी दे चुके हैं।
Hindi News / Entertainment / Sidhu Moose Wala के आखिरी सॉन्ग ‘वार’ ने रिलीज होते ही तोड़े सारे रिकॉर्ड, इंटरनेट पर मचाई धूम