scriptमंगेतर निखिल संग कार में इंटीमेंट हुईं दलजीत कौर, शालीन भनोट की एक्स वाइफ का किसिंग वीडियो वायरल! | Shalin Bhanot Ex Daljit Kaur romantic with fiancee Nikhil Patel lip lock video viral on social media | Patrika News
मनोरंजन

मंगेतर निखिल संग कार में इंटीमेंट हुईं दलजीत कौर, शालीन भनोट की एक्स वाइफ का किसिंग वीडियो वायरल!

Daljit Kaur Kissing Video Viral : एक्ट्रेस दलजीत कौर यूके बिजनेसमैन निखिल पटेल संग मार्च में दूसरी शादी कर रही हैं और वह अफ्रीका शिफ्ट हो रही हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दलजीत और निखिल को इंटीमेंट होते देखा जा सकता है।

Feb 09, 2023 / 03:21 pm

Jyoti Singh

shalin_bhanot_ex_daljit_kaur_romantic_with_fiancee_nikhil_patel_lip_lock_video_viral_on_social_media.jpg
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम दलजीत कौर (Daljit Kaur) की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है। शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की एक्स वाइफ ने पिछले महीने ही यूके बेस्ड बिसनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से सगाई की थी। इन दिनों वे अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दलजीत और निखिल लिप लॉक करते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस वीडियो में अपनी शादी और केन्या शिफ्ट होने को लेकर ढेर सारी बातें भी करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


वीडियो को दलजीत कौर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा कि अफ्रीका के केन्या शिफ्ट होने का पहली झलक शेयर कर रही हूं। मुझे यकीन है कि आप सभी ने निखिल के साथ मेरी सगाई के बारे में इस हफ्ते की रोमांचक खबरें पढ़ ली होगी। यह हम दोनों की जिंदगी का नया चैप्टर है। जिसे हम “टेक 2” कहते हैं। आखिरकार… हमारी जिंदगी बदलने वाली है। 20 साल तक मुंबई में रहने और एक सफल करियर बनाने के बाद केन्या, अफ्रीका जा रही हूं। मैं कभी भी इंडिया के बाहर नहीं रही हूं। यह कदम बहुत एक्साइटेड भी है मेरे लिए।

यह भी पढ़े – प्रियंका चौधरी होंगी बिग बॉस 16 की फिक्स्ड विनर? फिनाले से पहले मेकर्स की खुली पोल एक्ट्रेस ने आगे लिखा, मेरे साथ साथ बेटे Jaydon के स्कूल से लेकर मेरे करियर तक…सबकुछ बदलने वाला है। मैंने और निखिल (Nikhil Patel) ने तय किया है कि हम अपनी जर्नी को आपके साथ साझा करेंगे। देखते हैं कि कैसे एक एक्टर इस नए पड़ाव में पहुंचती हैं। मेरे बॉलीवुड करियर और होने वाले पति को हिंदी न आने के साथ साथ मैं कैसे सबकुछ संभालती हूं। इस बीच वीडियो में दोनों किस करते भी दिखाई देते हैं।

दलजीत कौर की इस वीडियो पर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कमेंट किया और नई जिदंगी के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि दलजीत कौर की निखिल पटेल के साथ यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा जेडन भी है। कपल के तलाक के बाद जेडन दलजीत के साथ ही रहते हैं। एक्ट्रेस की तरह ही उनके होने वाले पति निखिल पटेल की भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं।

यह भी पढ़े – राखी सावंत के हाथ लगा पति आदिल की पहली शादी का कार्ड, रोते हुए बोलीं- इतना बड़ा धोखा!

Hindi News / Entertainment / मंगेतर निखिल संग कार में इंटीमेंट हुईं दलजीत कौर, शालीन भनोट की एक्स वाइफ का किसिंग वीडियो वायरल!

ट्रेंडिंग वीडियो