ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, इस साल पठान से धमाकेदार वापसी करने के बाद शाहरुख खान के जलवे यूं ही बरकरार रहेंगे। पठान के बाद उनकी दो फिल्में ‘जवान’ (Jawan) और ‘डंकी’ (Dunki) का आना बाकी है। कहना गलत नहीं होगा कि साल 2023 में हुकुम का इक्का किंग के पास रहने वाला है। खुद ट्रेड एक्सपर्ट्स तरण आदर्श और अक्षय राठी मान कर चल रहे हैं कि पठान की धुआंधार सफलता के बाद ‘जवान’ और ‘डंकी’ की राह भी आसान बन गई है।
यह भी पढ़े –
पठान की सक्सेस के बाद KGF मेकर्स ने शाहरुख खान से मिलाया हाथ? हिंदी फिल्म के लिए किया अप्रोच! मीडिया हाउस से बातचीत में तरण आदर्श ने बताया कि ‘पठान की सफलता से इन दो फिल्मों को भी निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। जब कोई फिल्म अच्छा करती है, तो यह एक्टर की अगली फिल्मों को जरूर प्रभावित करती है। पहले जून में एटली के डायरेक्टर में बन रही ‘जवान’ आएगी, और फिर दिसंबर में राजकुमार हीरानी के डायरेक्शन में बन रही ‘डंकी’ रिलीज होगी। ‘पठान’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्श्न से दोनों फिल्मों को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।’
वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स अक्षय राठी का कहना है कि पठान में एक्शन अवतार में दिखने के बाद शाहरुख खान ‘जवान’ में नए अवतार में दिखेंगे। एटली जैसे डायरेक्टर के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि वह क्या नया करते हैं। दूसरे फिल्ममेकर्स से उलट एटली जानते हैं कि उन्हें अपने हीरो को कैसे प्रजेंट करना है। ऐसे में जवान को पठान से काफी फायदा मिलने की संभावना है। जबकि ‘डंकी’ भी राजकुमार हिरानी की फिल्म है, इसलिए उसकी सफलता भी लगभग तय है। यह दिसंबर में रिलीज होगी, ऐसे में इससे उम्मीदें और अधिक होंगी।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे यह तो नहीं पता कि यह फिल्म उत्तर भारत की तुलना में दक्षिण भारत में बेहतर कमाई करेगी या नहीं, लेकिन मुझे इस बात का पक्का यकीन है कि तमिलनाडु में बहुत अधिक संख्या में और अभूतपूर्व संख्या में दर्शक सिनेमाघर पहुंच सकते हैं। एटली एक ऐसे डायरेक्टर हैं जिनकी खुद की फैन फॉलोइंग है और इस फिल्म में शाहरुख खान भी हैं जिन्होंने दुनिया भर अपनी बादशाहत कायम की है।