लोक गायिका के निशाने पर पात्रा
फोटो शेयर करते हुए नेहा लिखती है, ‘क्या आप इस तरह भूखे बच्चों के सामने खाना खा सकते हैं? ऐसा करने के लिए आपको आला दर्जे का ढीठ होना पड़ेगा। और भी बहुत कुछ होना पड़ेगा… मैं बस लिख नहीं रही हूँ। तस्वीर में कौन है ये बताना तो नहीं पड़ेगा! चलिए हिंट देती हूँ – इनका ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी से करीबी रिश्ता है।’ बता दें नेहा ने नेता की जिस फोटो को ट्वीट किया है वह पुराना फोटो है।
ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने इस एक्ट्रेस को दी करोड़ों की अंगूठी, रिंग दिखाकर अभिनेत्री ने कही मन की बात अश्लील गानों पर मनोज तिवारी से भी पूछा सवाल
लोक गायिका ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के एक पुराने अश्लील गाने को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘देश की संसद अश्लील भोजपुरी गीतों का आर्केस्ट्रा नहीं है। मनोज तिवारी जैसे लोगों को संसद में नहीं होना चाहिए। इन्होंने समाज और भाषा को न भरे जा सकने वाले घाव दिए हैं। महिलाओं की शिक्षा को जितना नुकसान इस व्यक्ति ने पहुँचाया है, उतना किसी अन्य भोजपुरी गायक ने नहीं पहुँचाया।