बता दें कि फिल्म ‘कंतारा’ ने बॉक्स आफिस पर रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। जिसे देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया था कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Kantara OTT Release) पर भी रिलीज किया जाएगा। इसके लिए 4 नवंबर की डेट भी दी गई। लेकिन बाद में इसकी ओटीटी रिलीज डेट टाल दी गई। दरअसल, फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) के निर्देशन में बनी फिल्म कंतारा (Kantara) का प्रीमियर 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर होगा।
यह भी पढ़े –
Allu Arjun की Pushpa 2 ने रिलीज से पहले की ताबड़तोड़ कमाई, करोड़ों में बेचे फिल्म के राइट्स हालांकि इस बीच कुछ लोगों का यह भी कहना है कि फिल्म कंतारा (Kantara) को अगले महीने दिसंबर (December) के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। लेकिन मेकर्स की तरफ से फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अब तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। जबकि मलयालम रिव्यू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोस्ट अवेटेड कांतारा 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। ऐसे में ओटीटी पर रिलीज डेट सामने आने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। फैंस बेसब्री से फिल्म कंतारा को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Kantara OTT Release) पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।