धरा को ठोकर लग जाती है धरा कृष्ण जी को रखने जा रही होती है और तभी उसका पैर तार में अटक जाता है और उसे ठोकर लग जाती है। गौतम धरा को गिरने से बचाता है। वही सभी घर वाले धरा को लेकर परेशान हो जाते है और सुमन धरा को डाट लगाकर कहती है कि वो ऐसे समय में लापरवाही ना बरते।
माधुरी दीक्षित की फोटो को देख इस मशहूर सिंगर ने ठुकरा दिया था रिश्ता, एक्ट्रेस को लेकर कही थी ये बात सुमन और प्रफुल्ला के बीच नोक-झोंक देव जन्मष्टमी के उत्सव को शुरु करता है। वही प्रफुला जब त्यौहार मनाने उत्सव में आती है तो सुमन उसे रोक देती है। प्रफुला और सुमन में कहासुनी शुरु हो जाती है, वही सुमन प्रफुला को रावी के बार में बुरा भला बोलने लगती है। वही शिवा को ये सब सुन कर गुस्सा आ जाता है और वो प्रफुला से लड़ने लगता है। प्रफुला ये दावा करती है कि वो रावी के लिए एक अच्छा लड़का ढूंढ़ निकालेगी। शिवा ये बात सुनकर स्टेज पर जाता है और रावी से तलाक लेने की बात सब को बता देता है, तभी गौतम वहां आता है और शिवा को रोकता है।
मां बनने को लेकर भारती सिंह ने कही ये बात, नही बर्दाश्त कर सकती बच्चे को खोने का दर्द रावी पूजा में आने का फैसला लेती है वहीँ रावी ये सब तमाशा उपर से देख रही होती है। वो ठान लेती है कि अब वो भी पूजा में जाएगी। उधर क्रिश रावी के सारे कपड़े छुपा देता है ताकि रावी केवल गौतम का लाया हुआ लहंगा पहन ले। तभी वहां रावी आ जाती है और क्रिश को देख लेती है।