scriptHijab : Elnaaz Norouzi ने की हद पार, कहा मेरा मकसद अश्लीलता फैलाना नहीं | Hijab Elnaaz Norouzi : Elnaaz shared a video | Patrika News
मनोरंजन

Hijab : Elnaaz Norouzi ने की हद पार, कहा मेरा मकसद अश्लीलता फैलाना नहीं

एलनाज नोरौजी ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्‍ट्रेस शुरूआत में काले रंग बुर्का पहने नजर आ रही हैं। उसके बाद वो अपने कपड़े उतारना शुरू कर देती हैं।

Oct 13, 2022 / 09:39 am

sangita chaturvedi

Hijab : Elnaaz Norouzi  ने की हद पार, कहा मेरा मकसद अश्लीलता फैलाना नहीं

Hijab : Elnaaz Norouzi ने की हद पार, कहा मेरा मकसद अश्लीलता फैलाना नहीं

हिजाब को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर ईरानी-जर्मन एक्‍ट्रेस और मॉडल एलनाज ने कुछ इस तरह विरोध किया कि उनको यह कहना पड़ा कि मेरा मकसद अश्लीलता फैलाना नहीं है। एलनाज नोरौजी ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्‍ट्रेस बुर्का पहने नजर आ रही हैं। उसके बाद वो अपने कपड़े उतारना शुरू कर देती हैं। एलनाज ने वीडियो शेयर कर कैप्‍शन में लिखा, पूरी दुनिया में हर जगह पर हर महिला को ये अधिकार मिलना चाहिए कि कहां क्‍या पहनना है। किसी को ये अधिकार नहीं कि वो किसी भी महिला को बताए कि उसे क्‍या पहनना चाहिए। इसके अलावा उन्‍होंने साफ किया कि ये वीडियो शेयर करना कोई अश्‍लीलता फैलाना नहीं बल्कि ये विरोध जताने का एक तरीका मात्र है। अभिव्‍यक्ति की आजादी की बात है।

एलनाज लिखती हैं, हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं ‘पसंद की स्वतंत्रता’ (Freedom of Choice) को बढ़ावा दे रही हूं!

वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी । एक यूजर ने लिखा, यह पूरी तरह से न्यूडिटी है। यह नैतिक रूप से स्वीकार्य नहीं है। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां पर हमारे आसपास बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग हैं। न्यूडिटी को बढ़ावा देना सही नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हिजाब को लेकर ईरान की सरकार के खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसमें हजारों महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं अपने हिजाब और बुर्के को उतार फेंककर प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दे रही हैं।
कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने कॉमेंट कर एलनाज को सपोर्ट किया है। उर्वशी रौतेला ने लिखा, क्वीन आप पर बहुत गर्व है। हम हमारी औरतों को सपोर्ट करते हैं। कुब्रा सैत लिखती हैं, तुम्हारी आवाज पर बहुत ज्यादा गर्व है। इनके अलावा एवलिन शर्मा, स्मृति खन्ना, करण टेकर सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने एलनाज के साथ अपनी आवाज उठाई है। एलनाज हिंदी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी है।

Hindi News / Entertainment / Hijab : Elnaaz Norouzi ने की हद पार, कहा मेरा मकसद अश्लीलता फैलाना नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो