एलनाज लिखती हैं, हर किसी के अलग-अलग विचार और विश्वास होते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए। प्रत्येक महिला को अपने शरीर पर निर्णय लेने की शक्ति होनी चाहिए! मैं नग्नता को बढ़ावा नहीं दे रही हूं, मैं ‘पसंद की स्वतंत्रता’ (Freedom of Choice) को बढ़ावा दे रही हूं!
वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गयी । एक यूजर ने लिखा, यह पूरी तरह से न्यूडिटी है। यह नैतिक रूप से स्वीकार्य नहीं है। हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां पर हमारे आसपास बच्चों से लेकर हर उम्र के लोग हैं। न्यूडिटी को बढ़ावा देना सही नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हिजाब को लेकर ईरान की सरकार के खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसमें हजारों महिलाएं शामिल हैं। महिलाएं अपने हिजाब और बुर्के को उतार फेंककर प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दे रही हैं।